Muzaffarpur 26 November : Muzaffarpur Football League मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत तीसरे स्थान के लिए खेले गए आज के मैच में यंग बॉयज फुटबॉल क्लब ने किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए को शून्य के मुकाबले 6 गोलों से पराजित कर दिया।
Muzaffarpur Football League
मोहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई एवं चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मेमोरियल जूनियर बॉयज लीग फुटबाल प्रतियोगिता के तहत आज दिनांक 26 नवंबर 25 को लीग टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए मैच यंग बॉयज फुटबॉल क्लब बनाम किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए के बीच खेला गया। आज के मैच का शुभारंभ मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह ने मोहम्मद सलाउद्दीन , राकेश कुमार पासवान ,मुहम्मद नाजिर, राज भूषण श्रीवास्तव उर्फ टुन्नाजी एवं अन्य की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आज तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में यंग बॉयज फुटबॉल क्लब ने शुरू से दबाव बनाया और यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 7 सूरज कुमार के द्वारा खेल के चौथे मिनट में अपनी टीम के लिए गोलकर एक शून्य की बढ़ा दिए। पुनः खेल के 11 वें मिनट में सूरज के द्वारा अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया गया। खेल के 15 वें मिनट में यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 9 सम्राट के द्वारा गोलकर अपनी टीम को 3 शून्य की बढ़त दिला दिए ।मध्यांतर तक यंग बॉयज फुटबॉल क्लब की टीम तीन शून्य से आगे थी।
मध्यांतर के पश्चात खेल शुरू होने के पहले ही मिनट यानी 36 में मिनट में ही यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 7 सूरज कुमार के द्वारा अपने टीम के लिए चौथा गोल किया गया और खेल के 66 में मिनट में पुनः सूरज कुमार के द्वारा एक और गोल कर अपनी टीम को 5 शून्य की बढ़त दिला दिए। खेल के 67 वें मिनट में यंग बॉयज फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर 11 इब्राहिम के द्वारा अपनी टीम के लिए एक गोल किया गया जिससे बढ़त 6 शून्य की हो गई। सूरज कुमार के द्वारा इस मैच में अपनी टीम के लिए कुल चार गोल किए गए हैं खेल के समाप्ति पश्चात यंग बॉयज फुटबॉल क्लब ने किंग कोबरा फुटबॉल टीम ए को शून्य के मुकाबले 6 गोल से पराजित कर दिया ।
प्रमंडलीय कबड्डी मे तिरहुत प्रमंडल का अद्भुत प्रदर्शन, Muzaffarpur Kabaddi क्लब द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन https://t.co/R4nBU2KdgQ #kabaddi #Muzaffarpur pic.twitter.com/yKHBy0StQk
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 25, 2025
आज के मैच में निर्णायक के रूप में मणिराज सहायक निर्णायक के रूप में विपिन कुमार मुहम्मद सईद तथा चौथे निर्णायक के रूप में इरशाद मलिक ने अपनी भूमिका निभाई।
मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन के द्वारा बताया गया कि
मुजफ्फरपुर जिला जूनियर बॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 नवंबर 25 को दिन के 1:00 से स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में खेला जाएगा।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।