मुजफ्फरपुर में धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ की बारात.महाशिवरात्रि के अवसर पर बम बम भोले की गूंज से बमबम हुआ मुजफ्फरपुर. महाशिवरात्रि पर मंगलवार को मुजफ्फरपुर में भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जा ही रही है. मुजफ्फरपुर में भी अनेक स्थानों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.



सबसे चर्चित खूबसूरत और भव्य बारात निकलती है बाबा गरीब नाथ मंदिर के परिसर से जो शहर के विभिन्न मार्गो को मार्गो से गुजरते हुए फिर से वापस गरीबनाथ स्थान मंदिर पहुंचती है. बाबा गरीब नाथ मंदिर से सिद्ध स्थानों में से एक है. बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं.

Muzaffarpur Cricket News : Muzaffarpur District Cricket League प्रियांशु के शतक से क्रिकेट एकेडमी की धमाकेदार जीत https://t.co/PVVWilaIdw #Muzaffarpur #Cricket pic.twitter.com/rlPpzN9uvt
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 1, 2022


मुजफ्फरपुर में शिव की बारात निकालने की पुरानी प्रथा है. मुजफ्फरपुर में भूत प्रेत बन बारात निकलते हैं जो आकर्षण का केंद्र होते हैं. लोग सड़कों के किनारे बारात की प्रतीक्षा करते हैं,दोपहर के बाद से ही और स्वागत भी करते हैं. भगवान शिव की बारात में हाथी, घोड़ा, भूत, बेताल, भगवान शंकर, मां पार्वती, राधा कृष्ण आदि दर्जनों भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र होती हैं.
वीडियो कुछ फोटो शेयर कर रहा हूं जो बाबा गरीब नाथ मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा की है और एक भोलेनाथ मंदिर जो पंजाबी कॉलोनी कलमबाग चौक पर स्थित है वहां से भी भव्य शोभायात्रा निकलती है.झांकियों के चित्र और वीडियो आपको शेयर कर रहा हूं. आप सब देखें और आप सब पर शिव की कृपा बनी रहे
#mahashivratri #shivratri #muzaffarpurnews #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।