Headlines

Muzaffarpur Maha Shivratri Shiv Ki Barat मुजफ्फरपुर में धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ की बारात.

Advertisements

मुजफ्फरपुर में धूमधाम से निकाली गई भोलेनाथ की बारात.महाशिवरात्रि के अवसर पर बम बम भोले की गूंज से बमबम हुआ मुजफ्फरपुर. महाशिवरात्रि पर मंगलवार को मुजफ्फरपुर में भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली जा ही रही है. मुजफ्फरपुर में भी अनेक स्थानों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

भव्य बारात निकलती है बाबा गरीब नाथ मंदिर के परिसर

सबसे चर्चित खूबसूरत और भव्य बारात निकलती है बाबा गरीब नाथ मंदिर के परिसर से जो शहर के विभिन्न मार्गो को मार्गो से गुजरते हुए फिर से वापस गरीबनाथ स्थान मंदिर पहुंचती है. बाबा गरीब नाथ मंदिर से सिद्ध स्थानों में से एक है. बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं.

मुजफ्फरपुर में शिव की बारात निकालने की पुरानी प्रथा है. मुजफ्फरपुर में भूत प्रेत बन बारात निकलते हैं जो आकर्षण का केंद्र होते हैं. लोग सड़कों के किनारे बारात की प्रतीक्षा करते हैं,दोपहर के बाद से ही और स्वागत भी करते हैं. भगवान शिव की बारात में हाथी, घोड़ा, भूत, बेताल, भगवान शंकर, मां पार्वती, राधा कृष्ण आदि दर्जनों भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र होती हैं.

वीडियो कुछ फोटो शेयर कर रहा हूं जो बाबा गरीब नाथ मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा की है और एक भोलेनाथ मंदिर जो पंजाबी कॉलोनी कलमबाग चौक पर स्थित है वहां से भी भव्य शोभायात्रा निकलती है.झांकियों के चित्र और वीडियो आपको शेयर कर रहा हूं. आप सब देखें और आप सब पर शिव की कृपा बनी रहे

#mahashivratri #shivratri #muzaffarpurnews #muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *