Muzaffarpur 3 August : Muzaffarpur Rapid Chess Competition स्थानीय नयाटोला स्थित “थियोसोफिकल लाॅज” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा जिला स्तरीय-“जिला रैपिड कप” शतरंज प्रतियोगिता 2025 आयोजित किया गया।
Muzaffarpur Rapid Chess Competition
उक्त आयोजन के ओपेन वर्ग के विजेताओं को कुल 5200/- नगद पुरस्कार के साथ विभिन्न आयु वर्ग मे विजेता और उपविजेता को ट्राॅफी प्रदान किया गया। आज संपन्न हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर गौरव वर्मा के साथ विशिष्ट अतिथि गुडू शाही, राजीव कुमार सिन्हा ने बारी-बारी से विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व सुबह 11:00 बजे ऊक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार सिन्हा के साथ गुडू शाही, आयोजन अध्यक्ष, ज्ञानेन्द्र कुमार “दिपू” ने बच्चो का उत्साहवर्धन किए और नन्ही खिलाड़ी वृति वैभव के साथ शतरंज का चाल चल कर विधिवत शुरूआत किए।

साथ ही ऊक्त प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष 2024 मे जिले से चयनित होकर विभिन्न आयु वर्ग मे बिहार राज्यस्तरीय चैम्पियनशिप में सफलतापूर्वक भाग लिए हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और मानदेय का भुगतान किया गया।
सीबीएसई बास्केटबॉल टूर्नामेंट GD Mother International School https://t.co/LurtciI1ZQ pic.twitter.com/HqYNHkLWkv
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 3, 2025
प्रतियोगिता कि समाप्ति के पश्चात मुख्य निर्णायक अभिजीत कुमार के अनुसार मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-
01) अभिज्ञान मेहता 5.5 (25) अंक प्रथम स्थान,
02) तेजस शांडिल्य 5 (19) अंक द्वितीय स्थान,
03) राघवेन्द्र कुमार 4.5 (24) अंक तृतीय स्थान,
04) प्रनीत सिन्हा 4.5 (22.5) अंक चतुर्थ स्थान,
05) वैभव कुमार मिश्रा 4.5 (21) अंक पंचम स्थान,
06) यस रमन 4 (21.5) अंक छठम स्थान,
07) टोयस सिंह 4 (18.5) सप्तम स्थान,
08) अगस्त्य झा 4 (18) अष्टम स्थान,
09) हार्दिक प्रकाश 4 (17.5) नवम स्थान,
10) युवान रमन 4 (17) दशम स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार स्वरूप-
अंडर 11 आयु वर्ग मे-
01) पार्थ कुमार प्रथम स्थान पर,
2) शिवेन द्वितीय स्थान पर,
अंडर 15 आयु वर्ग मे-
01) नव्या गोयनका प्रथम स्थान पर,
02) अर्ष श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर,
अंडर 19 आयु वर्ग मे-
01) आदित्य कुमार प्रथम स्थान पर,
02) अयाल अफजल अयाल द्वितीय स्थान पर रहे।
अंत मे धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव, अजय कुमार ने किया और कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव राजीव रंजन ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय कुमार श्रीवास्तव, राघवेन्द्र कुमार, अफजल, रमण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
उक्त बात की जानकरी संघ के सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा दिया गया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।