Muzaffarpur Sports News बिहार टारगेटबॉल टीम को कीट उपलब्ध कराया गया जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से

Advertisements

Muzaffarpur 25 May : Muzaffarpur Sports News बिहार टारगेटबॉल टीम को कीट उपलब्ध कराया गया। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित 10वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टारगेटबॉल टीम को जर्सी डॉक्टर सुधीर कुमार सिन्हा, निदेशक निर्मला जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से प्रदान की गई।

बिहार टारगेटबॉल टीम को कीट उपलब्ध कराया गया जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से
बिहार टारगेटबॉल टीम को कीट उपलब्ध कराया गया जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से

उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने इस तरह का कार्य करते रहते है। बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की मथुरा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम महिला एवम पुरुष टीम को पूरी कीट की व्यवस्था निर्मला जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन के तरफ से की गई। संघ के तरफ से उन्हें धन्यवाद दिया गया।

#targetball #bihar #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top