Muzaffarpur 25 May : Muzaffarpur Sports News बिहार टारगेटबॉल टीम को कीट उपलब्ध कराया गया। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित 10वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टारगेटबॉल टीम को जर्सी डॉक्टर सुधीर कुमार सिन्हा, निदेशक निर्मला जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से प्रदान की गई।

Muzaffarpur Chess News "संत जोसेफ सिनिअर्स सेकेंडरी स्कूल कप" जिला अंतर-11 (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 सफलतापूर्वक संपन्न – GoltooNews https://t.co/MFB6sx0Boq #Muzaffarpur #news #Chess pic.twitter.com/5oSV3tuD1u
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 25, 2023
उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने इस तरह का कार्य करते रहते है। बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की मथुरा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम महिला एवम पुरुष टीम को पूरी कीट की व्यवस्था निर्मला जयप्रकाश वेलफेयर फाउंडेशन के तरफ से की गई। संघ के तरफ से उन्हें धन्यवाद दिया गया।
#targetball #bihar #Muzaffarpur