Headlines

20 वीं बिहार राज्य युथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल जिला टीम  गठित

Advertisements

Muzaffarpur 29 April : मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल जिला टीम  गठित। आगामी 30 अप्रैल से 2 मई तक बेगूसराय जिले के दनियालपुर मैं आयोजित होने वाली 20 वीं बिहार राज्य युथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु मुजफ्फरपुर जिले की वॉलीबॉल टीम का गठन 28 अप्रैल को स्थानीय राम दयालु सिंह महाविद्यालय स्थित वॉलीबॉल कोर्ट में खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया।

20 वीं बिहार राज्य युथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु मुजफ्फरपुर जिले की वॉलीबॉल टीम का गठन

.

यनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

मोहम्मद इरफान रजा अंसारी(कप्तान) सत्यम कुमार, आदित्य राज,प्रिंस कुमार,दुर्गा नंदन,शाश्वत संतोष,रवि कुमार संजीत कुमार,प्रसून सौरभ,आदर्श कुमार,समीर सिंहटीम मैनेजर -रनप्रताप जायसवालटीम कोच-करुणेश कुमार

#Volleyball #Muzaffarpurnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *