मुजफ्फरपुर के शटलर यसवर्धन का सम्मान जिलाधिकारी द्वारा

Advertisements

श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम बेगुसराय में खेले गए बिहार सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब मुजफ्फरपुर के यशवर्धन ने जीता.

Muzaffarpur 16 February : मुजफ्फरपुर के शटलर यशवर्धन को बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट जितने के लिए मुज़फ़्फ़रपु के जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर यशवर्धन के कोच समरेश को भी सम्मानित किया गया.यशवर्धन को भविष्य में अच्छा खेलने के लिए शुभकामनायें दी गई.

Badminton player yashwardhan with dm muzaffarpur along with coach Samresh
Badminton player Yashwardhan with Pranav Kumar, D.M. Muzaffarpur along with coach Samresh


आपको बतादें श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम बेगुसराय में खेले गए बिहार सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब मुजफ्फरपुर के यशवर्धन ने जीता. बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स का खिताब मुजफ्फरपुर के यशवर्धन ने जीता है . बेगूसराय में खेले गए फाइनल मैच में भागलपुर के रितेश कुमार को सीधे सेटों में 21-15 और 21-11 से हराकर खिताब जीता है.


शटलर यशवर्धन के कोच हैं समरेश कुमार, उन्हें प्रशिक्षण देते हैं मुजफ्फरपुर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में.

Yashwardhan with his caoch Samresh
Yashwardhan with his caoch Samresh


आज जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मुजफ्फरपुर का नाम रौशन करने के लिए दोनों को सम्मानित किया .

#badminton #dmmuzaffarpur #muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top