श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम बेगुसराय में खेले गए बिहार सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब मुजफ्फरपुर के यशवर्धन ने जीता.
Muzaffarpur 16 February : मुजफ्फरपुर के शटलर यशवर्धन को बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट जितने के लिए मुज़फ़्फ़रपु के जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर यशवर्धन के कोच समरेश को भी सम्मानित किया गया.यशवर्धन को भविष्य में अच्छा खेलने के लिए शुभकामनायें दी गई.

आपको बतादें श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम बेगुसराय में खेले गए बिहार सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब मुजफ्फरपुर के यशवर्धन ने जीता. बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्स का खिताब मुजफ्फरपुर के यशवर्धन ने जीता है . बेगूसराय में खेले गए फाइनल मैच में भागलपुर के रितेश कुमार को सीधे सेटों में 21-15 और 21-11 से हराकर खिताब जीता है.
Women’s T20 World Cup में भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी जीतhttps://t.co/ZMaXgwHE5m#T20WomensWorldCup #t20worldcup2022 #Cricket
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) February 15, 2023
शटलर यशवर्धन के कोच हैं समरेश कुमार, उन्हें प्रशिक्षण देते हैं मुजफ्फरपुर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन कोर्ट में.

आज जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने मुजफ्फरपुर का नाम रौशन करने के लिए दोनों को सम्मानित किया .
#badminton #dmmuzaffarpur #muzaffarpur