Headlines

National Educational Workshop, Ranchi राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला,रांची में शामिल होंगे देशभर के शिक्षाविद: डॉ राजेश्वर

National Educational Workshop, Ranchi National Educational Workshop, Ranchi
Advertisements

Muzaffarpur 9 May : मुजफ्फरपुर. सदातपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस साल राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशाला National Educational Workshop, Ranchi का आयोजन रांची में होगा।

National Educational Workshop, Ranchi

बैठक में भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजकऔर एल एस कॉलेज , मुजफ्फरपुर के प्रो राजेश्वर कुमार व सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने बताया कि रांची स्थित सरला बिरला विश्वविद्यालय में इस साल जून में 14 से 17 जून तक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होगा।

National Educational Workshop, Ranchi राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला,रांची में शामिल होंगे देशभर के शिक्षाविद: डॉ राजेश्वर
National Educational Workshop, Ranchi राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला,रांची में शामिल होंगे देशभर के शिक्षाविद: डॉ राजेश्वर

इस राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में देशभर से लगभग 600 शिक्षाविद और सौ से अधिक कुलपति ,निदेशक इत्यादि शामिल होंगे।देश के जाने माने शिक्षाविद और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय महासचिव श्री अतुल भाई कोठारी और भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव प्रो. पंकज मित्तल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

National Educational Workshop

बिहार और झारखंड के सभी माननीय कुलपतियों को भी इसमें निमंत्रित किया जाएगा।विदित है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक प्रमुख थिंक टैंक है ,जो शिक्षा में भारतीयता की पुनर्स्थापना के लिए प्रयासरत है।इसमें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, मोतिहारी समेत समस्तीपुर, दरभंगा सहित कई जिलों से दर्जनों शिक्षाविद् और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर गहन विचार विमर्श होगा। चार दिनों तक चलने वाली कार्यशाला में शिक्षा में व्यवस्था परिवर्तन सहित कई राष्ट्रीय विषयों पर भी चर्चा होगी। बैठक में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *