Muzaffarpur 28 November : 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित होने वाली National Wrestling Competition 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के आयुष मनस्वी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
National Wrestling Competition में मुजफ्फरपुर के आयुष मनस्वी
आयुष जी.डी. मदर इंटरनेशनल स्कूल के बारहवीं के छात्र हैं। वे शहर के एस.के.एम.सी.एच. निवासी राजेश कुमार एवं चन्द्रकला कुमारी के पुत्र हैं।

आयुष के कोच सह शारीरिक शिक्षक दिलमोहन झा ने बताया कि हाल ही में औरंगाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में आयुष ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई थी। इससे पहले भी आयुष दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ में आयोजित तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
विद्यालय के निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि निरंतर प्रयास और कठिन परिश्रम का परिणाम है। एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह ने भी आयुष की मेहनत और समर्पण की सराहना की। प्राचार्य नीलम सिंह ने बताया कि पूरे विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है।
Muzaffarpur Football League : यंग बॉयज़ फुटबॉल क्लब ने तीसरे स्थान के मुकाबले में किंग कोबरा टीम A को 6–0 से दी करारी शिकस्त https://t.co/QxpIB2sZLN #Muzaffarpur pic.twitter.com/hl3JfcQBKf
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 26, 2025
इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार, एल.एस. कॉलेज के निदेशक शारीरिक शिक्षा महेंद्र प्रसाद, कुश्ती संघ के वरीय उपाध्यक्ष लाल बाबू सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण वर्मा सहित अन्य खेल प्रेमियों ने आयुष को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।