Headlines

Nepal Earthquake नेपाल में भूकंप में कम से कम 130 लोग मृत, बचाव एवं राहत कार्य जारी

Nepal Earthquake Nepal Earthquake नेपाल में भूकंप में कम से कम 130 लोग मृत, बचाव एवं राहत कार्य जारी
Advertisements

New Delhi 4 November : नेपाल में भूकंप में कम से कम 130 लोग मृत ; बचाव एवं राहत कार्य जारी;
भूकंप इतना जोरदार था की भारत और चीन में भी महसूस किए गए इसके झटके. 3 नवंबर की देर रत 11.32 PM पर रिक्टर स्केल पर 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप ने पुरे उत्तर भारत को हिला कर रख दिया.दिल्ली से लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तक धरती हिल गई.नेपाल के उत्तर पश्चिम इलाके में जान माल का नुकसान हुआ है.नेपाल के रूकुम में काम से कम 40 लोग मारे गए हैं.

Nepal Earthquake
Nepal Earthquake in Pictures


मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. अब तक 128 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति दुःख और संवेदना प्रकट किया है.और बचाव कार्य का जायजा भी लिया.


कल रात 6.4 रिक्टर तीव्रता से पश्चिमी नेपाल में भूकंप का केंद्र जाजरकोट जिला रहा.जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोका ने जाजरकोट में 44 लोगों की मौत की पुष्टि की है. रोकुम और जाजरकोट जिले में कुल 100 लोगों की मौत हो गई. ताजा अपडेट के मुताबिक 140 घायल हैं। पीएम पुष्प कमल दहल करमाली प्रांत में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए निकल रहे हैं.

#earthquake #nepal #earthquakenews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *