भारत सरकार ने विदेश से आनेवाले यात्रिओं को छूट देते हुए नई कोविड गाइड लाइन जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेश से भारत आनेवाले यात्रिओं के लिए अब RTPCR जाँच की बाध्यता खत्म कर दी है.विदेशी यात्रिओं को अब 7 दिन क्वारंटाइन नहीं रहना होना बल्कि अब सेल्फ मॉनिटरिंग में रहना होगा. 14 दिनों तक सेल्फ मॉनिटरिंग में रहते हुए यदि कोविड के लक्षण दीखते हैं तो हेल्पलाइन या नजदीकी स्वास्थ केंद्र से संपर्क करना होगा.नई व्यवस्था 14 फरवरी से लागु होगी.वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके यात्रियों को RTPCR जाँच रिपोर्ट अपलोड नहीं करना होगा.



इससे पहले 11जनवरी के आदेश में 7 दिनों का क्वारंटाइन की बाध्यता थी.यात्रियों को एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी जानकारी भी उपलोड करनी थी.
अब कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी होगा. 72 घंटे के अंदर का RTPCR जाँच की रिपोर्ट अपलोड करनी होगी.यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल पालन करने का शपथ पात्र भी देना होगा साथ ही जानकारी सही होने की विश्वसनीयता का भी शपथ पात्र देना होगा.
नई गाइड लाइन के अनुसार 82 देशों की नई सूची जारी की गई है जिन्हे जोखिम वाले देशों की सूची से अलग कर दिया गया है



इससे पहले की जोखिम भरे देशों सूची इस प्रकार थी

#newcovidguideline #newguideline #covid19 #internationaarrivalguideline #hindinews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।