Muzaffarpur 23 December : Nitishwar College, मुजफ्फरपुर के गणित विभाग में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं छात्रों ने रामानुजन के जीवन, संघर्ष और गणित में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
Nitishwar College, Muzaffarpur में राष्ट्रीय गणित दिवस
नीतीश्वर महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के गणित विभाग द्वारा भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित विभाग के छात्र-छात्राओं ने रामानुजन के जीवन और गणित विषय में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणित विभाग के विभागाध्यक्ष श्री किसलय किशोर ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में रहते हुए मात्र 32 वर्ष की अल्पायु में गणित के क्षेत्र में अनेक महान प्रमेयों को सिद्ध किया। संसाधनों के अभाव के बावजूद उन्होंने गणित की दुनिया में ऐसी अमिट छाप छोड़ी, जिसकी चर्चा आज भी पूरी दुनिया में होती है। उन्होंने बताया कि रामानुजन की जयंती के अवसर पर न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में सेमिनार, सम्मेलन एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है तथा उनके गणितीय कार्यों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं।
इस अवसर पर गणित विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सावित्री कुमारी, उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष सह महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कामरान गनी, सह परीक्षा नियंत्रक शशि कुमार एवं अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम प्रवेश ने अपने-अपने विचार रखे और छात्र-छात्राओं से श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
RDS College गणित विभाग के तत्वावधान में "नेशनल मैथमेटिक्स डे" के अवसर पर क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन https://t.co/4kuUiuTZsi #Muzaffarpur @brabu_ac_in pic.twitter.com/M2azOOuyq6
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 22, 2025
कार्यक्रम के दौरान सेमेस्टर-1 की छात्रा अनुष्का कुमारी, छात्र गौरव कुमार तथा सेमेस्टर-3 के छात्र कृष्ण मुरारी ने भी श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और उनके गणितीय योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर गणित विभाग के छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित रहे और सभी ने राष्ट्रीय गणित दिवस के महत्व को रेखांकित किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।