Nitishwar College, Muzaffarpur में राष्ट्रीय गणित दिवस: छात्रों ने रामानुजन के जीवन और कार्यों को किया स्मरण

Nitishwar College, Muzaffarpur में राष्ट्रीय गणित दिवस: छात्रों ने रामानुजन के जीवन और कार्यों को किया स्मरण Nitishwar College, Muzaffarpur में राष्ट्रीय गणित दिवस: छात्रों ने रामानुजन के जीवन और कार्यों को किया स्मरण
Advertisements

Muzaffarpur 23 December : Nitishwar College, मुजफ्फरपुर के गणित विभाग में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं छात्रों ने रामानुजन के जीवन, संघर्ष और गणित में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

Nitishwar College, Muzaffarpur में राष्ट्रीय गणित दिवस

नीतीश्वर महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के गणित विभाग द्वारा भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित विभाग के छात्र-छात्राओं ने रामानुजन के जीवन और गणित विषय में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण किया।

Nitishwar College, Muzaffarpur में राष्ट्रीय गणित दिवस: छात्रों ने रामानुजन के जीवन और कार्यों को किया स्मरण
Nitishwar College, Muzaffarpur में राष्ट्रीय गणित दिवस: छात्रों ने रामानुजन के जीवन और कार्यों को किया स्मरण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणित विभाग के विभागाध्यक्ष श्री किसलय किशोर ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में रहते हुए मात्र 32 वर्ष की अल्पायु में गणित के क्षेत्र में अनेक महान प्रमेयों को सिद्ध किया। संसाधनों के अभाव के बावजूद उन्होंने गणित की दुनिया में ऐसी अमिट छाप छोड़ी, जिसकी चर्चा आज भी पूरी दुनिया में होती है। उन्होंने बताया कि रामानुजन की जयंती के अवसर पर न केवल भारत में बल्कि विश्वभर में सेमिनार, सम्मेलन एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है तथा उनके गणितीय कार्यों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं।

इस अवसर पर गणित विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सावित्री कुमारी, उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष सह महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कामरान गनी, सह परीक्षा नियंत्रक शशि कुमार एवं अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम प्रवेश ने अपने-अपने विचार रखे और छात्र-छात्राओं से श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान सेमेस्टर-1 की छात्रा अनुष्का कुमारी, छात्र गौरव कुमार तथा सेमेस्टर-3 के छात्र कृष्ण मुरारी ने भी श्रीनिवास रामानुजन के जीवन और उनके गणितीय योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर गणित विभाग के छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक उपस्थित रहे और सभी ने राष्ट्रीय गणित दिवस के महत्व को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *