Muzaffarpur 12 September : मुजफ्फरपुर में 17 सकरा थाना के मुरौल में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत. जोरदार टक्कर के बाद नेशनल हाई वे पर लंबा जाम लग गया . दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गई. घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया और जमकर का बवाल काटा.

Muzaffarpur Kidney Kand मुजफ्फरपुर एसएसपी खुद निकले किडनी कांड की जांच में – GoltooNews https://t.co/KyAYgkQkFo #kidneykand #Muzaffarpur #sspmuzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 11, 2022
घटना की सूचना पर सकरा पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे. फिर डीएसपी अबू शफी मुर्तुजा ने कोशिश की और जाम छुड़ाया. शव् को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. सकरा के उदय राय की घटना में मौके पर ही मौत हो गई.
जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने रामदयालु जाम से मुक्ति के लिए सुझाव दिया रेलवे लाइन के समानान्तर सड़क बना NH 28 से जोड़ने का.यह सुझाव अपने You Tube Channel Omg Bihari पर मैंने दो साल पहले भी दिया था. DM Muzaffarpur ने भी 2022 में यह सुझाव् दिया #muzaffarpur https://t.co/ZF48gCpxbC pic.twitter.com/lcTHumEyW3
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 12, 2022
एक ट्रक मुजफ्फरपुर दूसरी समस्तीपुर की तरफ से आ रहा था. सकरा की मुरौल नेशन हाईवे के समीप दोनों ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में दो लोग घायल हैं व सरकार के उदय राय की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस छानबीन कर रही है और घटना के कारणों की जांच कर रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
#accident #muzaffarpur ##sakra #news