Headlines

Patna Airport पर Indigo Airlines की इमरजेंसी लैंडिंग सभी यात्री सुरक्षित

Patna Airport Patna Airport पर Indigo Airlines की इमरजेंसी लैंडिंग
Advertisements

Patna 3 January : बुधवार को Patna Airport पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट, 187 यात्रियों के साथ इमरजेंसी लैंडिंग करती है. पटना से टेक ऑफ के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया गया कि तकनीकी खराबी है और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी गई पटना ATC से.

Patna Airport इमरजेंसी लैंडिंग

आपको बताते हैं दिल्ली जाने वाली फ्लाइट जब Patna Airport से टेक ऑफ करती है जिसके तुरंत बाद तकनीकी खराबी की बात सामने आती है और एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से इमरजेंसी लैंडिंग की इस मांग की जाती है.

Patna Airport पर Indigo Airlines की इमरजेंसी लैंडिंग
Patna Airport पर Indigo Airlines की इमरजेंसी लैंडिंग प्रतीकात्मक चित्र


यह विमान है दिल्ली जा रहा था 187 यात्रियों और क्रू मेंबर के साथ. यह फ्लाइट दिल्ली जाने वाली थी और जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पटना में 12:00 बजे टेकऑफ करने वाली थी पर कुछ 40 मिनट की देरी से 12:40 पर टेक ऑफ करती है. तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

Patna Airport
Patna Airport पर Indigo Airlines की इमरजेंसी लैंडिंग प्रतीकात्मक चित्र

बिहार के मंत्री संजय झा और जनता दल यूनाइटेड के सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू भी इस विमान में मौजूद थे. विमान के क्रू मेंबर और सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान को भी कोई हानि नहीं पहुंचा है.


हवा में पायलट को जब तकनीकी खराबी दिखाने के बाद पता चलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी पटना हवाई अड्डे पर. इंडिगो की दूसरी फ्लाइट से सभी पैसेंजर दिल्ली रवाना होने वाले हैं. कुछ यात्री दिल्ली की यात्रा नहीं करना पसंद किया और वह घर वापस आन उचित समझा.

#patna_airport #indigo #emergency_landing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *