Patna 3 January : बुधवार को Patna Airport पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट, 187 यात्रियों के साथ इमरजेंसी लैंडिंग करती है. पटना से टेक ऑफ के तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया गया कि तकनीकी खराबी है और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी गई पटना ATC से.
Patna Airport इमरजेंसी लैंडिंग
आपको बताते हैं दिल्ली जाने वाली फ्लाइट जब Patna Airport से टेक ऑफ करती है जिसके तुरंत बाद तकनीकी खराबी की बात सामने आती है और एयरपोर्ट एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से इमरजेंसी लैंडिंग की इस मांग की जाती है.

Japan Airlines विमान Tokyo Airport पर टकराने के बाद बच निकले https://t.co/NGCvuECfNt #yokyoairport #JapanAirlines #JapanEarthquake pic.twitter.com/um8NUSMwH0
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 3, 2024
यह विमान है दिल्ली जा रहा था 187 यात्रियों और क्रू मेंबर के साथ. यह फ्लाइट दिल्ली जाने वाली थी और जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पटना में 12:00 बजे टेकऑफ करने वाली थी पर कुछ 40 मिनट की देरी से 12:40 पर टेक ऑफ करती है. तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

बिहार के मंत्री संजय झा और जनता दल यूनाइटेड के सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू भी इस विमान में मौजूद थे. विमान के क्रू मेंबर और सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान को भी कोई हानि नहीं पहुंचा है.
Sonalika Tiger Electric Tractor बजट में खेतों की खेती https://t.co/SPIjnvZhmM #electrictractor #sonalika pic.twitter.com/ER88N2ww1L
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 1, 2024
हवा में पायलट को जब तकनीकी खराबी दिखाने के बाद पता चलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी पटना हवाई अड्डे पर. इंडिगो की दूसरी फ्लाइट से सभी पैसेंजर दिल्ली रवाना होने वाले हैं. कुछ यात्री दिल्ली की यात्रा नहीं करना पसंद किया और वह घर वापस आन उचित समझा.
#patna_airport #indigo #emergency_landing

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।