पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में बम की सूचना मिलने पर सभी यात्रियों को फ़्लाइट से उतारा गया. बम निरोधक दस्ते को जाँच के लिए बुलाया गया.
Patna 21 July :पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में बम की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पर मचा हड़कम्प.
पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज में बम की सूचना मिलने पर सभी यात्रियों को फ़्लाइट से उतारा गया. बम निरोधक दस्ते को जाँच के लिए बुलाया गया. जानकारी के मुताबिक पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट के एक यात्री ने खुद बताया कि वो बैग में बम लेकर जा रहा है.

पटना में जहाज पर संदिग्ध सामान की सूचना मिलने पर एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को उतारा गया.
दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट की चेकिंग की जा रही है. प्रशासन की टीम एयरपोर्ट पर जांच के लिए एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को उतारा.

द्रौपदी मुर्मू ने रचा इतिहास, बनी भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति – GoltooNews https://t.co/BsIRfOImt5 #DraupadiMurmuForPresident #DraupadiMurmuJi
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 21, 2022

आजकल हवाई उड़ानों पर ग्रहण लग गया है.हर दिन हवाई उड़ानों से सम्बंधित तकनिकी खराबियों की सुचना आ रही है .आज इस विमान को डाइवर्ट किया गया या विंड स्क्रीन टूट गई है.इंडिकेटर काम नहीं कर रहा है.
अब एक यति के द्वारा खुद बताना की बम लेकर जा रहा हूँ ये आश्चर्यजनक है.डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है.
इस वीडियो को देखिये और बताइये की पटना एयरपोर्ट का बम निरोधी दस्ता कितना तैयार है?
#Patnaiarport #patnanews #Biharnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।