Prayagraj 20 September : प्रयागराज-दिल्ली इंडिगो विमान में सुरक्षा में बड़ी चूक है. प्रयागराज से दिल्ली जा रही विमान लौटी प्रयागराज से दिल्ली जा रही इंडिगो विमान में एक होटल के मालिक ने खाना खाने में उपयोग होने वाला कांटा चम्मच लेकर विमान में सवार हो गया. विमान में इस बात की जानकारी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई .सभी आश्चर्यचकित हो गए. प्रयागराज से विमान के उड़ान भरने के कुछ मिनटों के बाद इसकी जानकारी मिली विमान को सुरक्षा कारणों से वापस प्रयाग राज लैंड की. यात्रियों की फिर से जाँच हुई .

प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित रविसा होटल के मालिक घर का खाना के साथ-साथ का कांटा चम्मच भी लेकर विमान में चढ़ गए थे. सभी जानते हैं कि विमान में बाहर से खाना लेकर आना प्रतिबंधित है साथ ही कांटा चम्मच या नुकीले चीज तो बिल्कुल प्रतिबंधित हैं. इस घटना के बाद एयरलाइन कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए.

ICICI Bank Loot मुजफ्फरपुर में बैंकों की सुरक्षा की पोल खुली 14 लाख की लूट से – GoltooNews https://t.co/9NcJ2gBI5J #bankloot #muzaffarpur #ICICIBank #securitylapse
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 20, 2022
विमान को दोबारा प्रयागराज में वापस से लैंड करनी पड़ी. दिल्ली के रास्ते से लौटकर प्रयागराज में वापस लैंड की और सुरक्षा जांच हुई. एयरलाइंस की गाइडलाइन है 3 इंच से अधिक लंबी नुकीली मेटल का कोई भी सामान यात्रा में यात्री के पास नहीं होना चाहिए.
प्रयागराज एयरपोर्ट पर स्थित एक्सरे मशीन से कांटा चम्मच पास कर जाना एक बड़ी लापरवाही है.सुरक्षा में बड़ी चूक के कारण जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दूसरी तरफ एक व्यक्ति की लापरवाही की वजह से समय के साथ साथ ईंधन भी बेकार गया.
#prayagrajairport #indigoflight #securitylapse

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।