Muzaffarpur 3 January : Ram Shrestha Singh College, Chochahan में संस्थापक सचिव श्री रामश्रेष्ठ सिंह की जयंती मनाई गई।
रामश्रेष्ठ बाबू सच्चे समाज सेवी एवं शिक्षा प्रेमी थे-आमोद कुमार
Bihar University News शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक https://t.co/M4KQQ51RP6 #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/QaqNPPtRgi
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 3, 2024
Ram Shrestha Singh College जयंती मनाई गई
इस अवसर पर कॉलेज के सचिव श्री आमोद कुमार ने कहा कि रामश्रेष्ठ बाबू सच्चे समाजसेवी एवं शिक्षा प्रेमी थे। उन्होंने ग्रामीण इलाके में शैक्षिक संस्थान खोलकर शिक्षा का अलख जगाया। उनके द्वारा खोला गया कॉलेज आज शैक्षिक जगत में अपनी पहचान बनाए हुए है।

L.S. College के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार को सम्मान https://t.co/9PJEfXr1tq #lscollege #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/phfVxbv5es
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 2, 2024
इस कॉलेज के बच्चे राज्य एवं देश स्तर पर सफलता का परचम लहरा रहे हैं। मौके पर प्राचार्य डॉ नीलू कुमारी, डॉ मनोज कुमार, डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ शरदेंदु सिंह, डॉ रेणु कुमारी, डॉ नेहा कुमारी, डॉ सुजाता कुमारी, श्री अनिल कुमार, श्री हरिशंकर चौधरी, श्याम किशोर पांडे, ममता कुमारी सुमित कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
#ram_shrestha_singh_college #Chochahan #Muzaffarpur