Muzaffarpur 18 October : Ravi Mehta Memorial Football आज दिनांक 18 10 24 को रवि मेहता स्मृति मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत 2 मैच खेले गए पहला मैच अमित 11 और स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब ने अमित 11 को शून्य के मुकाबले 9 गोलों से पराजित किया। आज का दूसरा मैच यंग बॉयज फुटबॉल क्लब और मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी के बीच खेला गया उसमें यंग बॉयज फुटबॉल क्लब ने मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी को शून्य के मुकाबले सात गोलों से पराजित किया.
Ravi Mehta Memorial Football
लीग टूर्नामेंट का 11वां मैच एवं आज का पहला मैच अमित 11 फुटबॉल क्लब एवं स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें सुरेश अचल फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर 5 नितेश कुमार ने सातवें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया उनके द्वारा एक और गोल 62 मिनट में किया गया सुरेश अचल टीम के जर्सी नंबर 9 रितिक कुमार ने दो गोल जर्सी नंबर 10 कुणाल कुमार ने एक गोल जर्सी नंबर 8 निखिल राज में दो गोल और जर्सी नंबर 15 पप्पू कुमार ने भी अपनी टीम के लिए दो गोल किया। खेल के अंत में सुरेश अचल सुपर सॉकर फुटबॉल टीम ने अमित 11 को 0 के मुकाबले 9 गोलों से पराजित कर दिया ।
लीग टूर्नामेंट का 12 वा मैच और आज का दूसरा मैच यंग बॉयज फुटबॉल क्लब और मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी के बीच खेला गया जिसमें यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 6 रोहन कुमार ने 20 में मिनट में गोल कर अपनी टीम को एक शून्य से बढ़त दिला दिए। यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के लिए जर्सी नंबर 15 राकेश उरांव ने दो गोल जर्सी नंबर दो रवि कुमार ने दो गोल जर्सी नंबर 12 हनी के द्वारा एक और जर्सी नंबर 7 जेड के द्वारा अपनी टीम के लिए एक गोल किया गया। खेल के समाप्ति पर यंग बॉयज फुटबॉल क्लब ने मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी को शून्य के मुकाबले सात गोलों से पराजित किया ।
Ravi Mehta Memorial Football आईजी पुलिस फुटबॉल टीम https://t.co/0lUQt9Rivd #Muzaffarpur #muzaffarpurpolice #goltoo pic.twitter.com/XBEurPHEdI
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 17, 2024
आज के पहले मैच के निर्णायक के रूप में अलीमुद्दीन सहायक निर्णायक के रूप में मणिराज एवं सुरेश महतो ने अपनी भूमिका निभाई। दूसरे मैच में निर्णायक के रूप में अजीत कुमार एवं सहायक निर्णायक के रूप में अमोद कुमार एवं राकेश कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
कल दिनांक 19 10 24 को पहला मैच इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब बनाम विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच 13 बजे यानी 1:30 बजे दिन में खेला जाएगा एवं दूसरा मैच मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब बनाम एम आई टी फुटबॉल क्लब के बीच 15 बजे यानी 3:30 बजे से खेला जाएगा।