Muzaffarpur 21 October : आज दिनांक 21 10 24 को रवि मेहता स्मृति मुजफ्फरपुर Ravi Mehta Memorial Football लीग प्रतियोगिता के तहत स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में दो मैच खेले गए पहला मैच आईजी पुलिस फुटबॉल टीम और गुरु फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें आईजी पुलिस फुटबॉल टीम ने गुरु फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले सात गोलों से पराजित किया.आज का दूसरा मैच न्यू स्टार फुटबॉल क्लब एवं चक्कर स्पॉटिंग क्लब के बीच खेला गया।जिसमें न्यू स्टार फुटबॉल क्लब ने चक्कर स्पोर्टिंग क्लब को एक के मुकाबले तीन गोलों से पराजित कर दिया।
Ravi Mehta Memorial Football
आज दिनांक 21 10 24 को लीग टूर्नामेंट का 17 वा मैच और आज का पहला मैच आईजी पुलिस फुटबॉल टीम और गुरु फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। आज के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर जिला के ग्रामीण एस पी श्री विद्यासागर जी ने मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू जी मोहम्मद सलाउद्दीन एवं अन्य की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
आई जी पुलिस फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर 3 मोहम्मद तौकीर ने खेल के दूसरे मिनट में ही अपने टीम के लिए गोलकर एक शून्य की बढ़त दिला दिए। आई जी पुलिस फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर14 चंद्रशेखर राम ने खेल के 6 में एवं 65 में मिनट में जर्सी नंबर 9 अभय नंदन कुमार ने खेल के 13वे एवं 42वे मिनट में जर्सी नंबर 7 सोनू कुमार ने खेल के 28 वें एवं 55 में मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किए खेल कि समाप्ति होने पर आइ जी पुलिस फुटबॉल टीम ने गुरु फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले सात गोलों से पराजित कर दिया।
लीग टूर्नामेंट का 18वा और आज का दूसरा मैच न्यू स्टार फुटबॉल क्लब और चक्कर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया खेल के 5 मिनट पर ही न्यू स्टार् फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 13 बिट्टू कुमार के द्वारा गोलकर अपने टीम को एक शून्य से आगे कर दिया न्यू स्टार फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 7 अंकित कुमार ने ने खेल के नवे मिनट में गोलकर अपने टीम को 2 शून्य में से आगे कर दिया जर्सी नंबर 9 तालिब कुरेशी ने खेल के 61 वे मिनट में अपनी टीम का तीसरा गोल किया गया ।
Ravi Mehta Memorial Football बैरिया स्पोर्टिंग क्लब https://t.co/Juf0wsUV61 #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 20, 2024
चक्कर स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा भी पलटवार किया गया और जर्सी नंबर दो कृष्णा ओरांव के द्वारा खेल के 42 में मिनट में अपनी टीम का एक मात्रा गोल किया गया। खेल की समाप्ति पर न्यू स्टार फुटबॉल क्लब ने चक्कर स्पोर्टिंग क्लब को एक के मुकाबले तीन गोलों से पराजित कर दिया।
आज के पहले मैच में निर्णायक के रूप में मोहम्मद अलीमुद्दीन सहायक निर्णायक के रूप में शशि रंजन और दीपक कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। दूसरे मैच में निर्णायक के रूप में मोहम्मद करार सहायक निर्णायक के रूप में अलीमुद्दीन और अजीत कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
लीग टूर्नामेंट के संयोजक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कल दिनांक 22 10 24 को दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब और रैंबो फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच यंग बॉयज फुटबॉल क्लब और इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।