Skip to content

Ravi Mehta Memorial Football यंग बॉयज एवं सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब विजयी

October 22, 2024
Ravi Mehta Memorial Football
Advertisements

Muzaffarpur 22 October : आज दिनांक 22 10 24 को Ravi Mehta Memorial Football लीग प्रतियोगिता के तहत दो मैच खेले गए। पहले मैच में स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब ने रैंबो फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले 12 गोलों से पराजित कर दिया दूसरे मैच में यंग बॉयज फुटबॉल क्लब ने इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर दिया।

Ravi Mehta Memorial Football


आज दिनांक 22 10 24 को लीग टूर्नामेंट का 19वां एवं आज का पहला मैच स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब और रैंबो फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें सुरेश अचल टीम के जर्सी नंबर 10 पप्पू कुमार ने खेल के 14 में और 34 में मिनट, जर्सी नंबर सोहन राज ने 18 मिनट, जर्सी नंबर 7 निशांत कुमार ने खेल के 28 में 54 और 56 मिनट ,जर्सी नंबर 8 भारत अंश ने खेल के 40 में एवं 65 में मिनट में, जर्सी नंबर 15 रजनीश कुमार ने खेल के 47 मिनट में जर्सी नंबर 11 आदित्य राज ने खेल के 58 और 64वें मिनट तथा जर्सी नंबर 4 नीतीश कुमार ने खेल के 62वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किए खेल के समाप्ति पर स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल टीम ने रैंबो फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले 12 गोलों से पराजित कर दिया।

Ravi Mehta Memorial Football यंग बॉयज एवं सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब विजयी
Ravi Mehta Memorial Football यंग बॉयज एवं सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब विजयी


लीग टूर्नामेंट का 20 वां एवं आज का दूसरा मैच यंग बॉयज फुटबॉल क्लब और इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया खेल का एकमात्र गोल यंग बॉयज फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर दो रवि कुमार गुप्ता के द्वारा खेल के 13 मिनट में अपनी टीम के लिए किया गया खेल के समाप्ति पर यंग बॉयज फुटबॉल क्लब ने इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर दिया।


आज के पहले मैच में निर्णायक के रूप में मोहम्मद करार सहायक निर्णायक के रूप में राकेश कुमार एवं मणि कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
दूसरे मैच में निर्णायक के रूप में अजीत कुमार सहायक निर्णायक के रूप में अलीमुद्दीन और समीम उल हक ने अपनी भूमिका निभाई।
लेके टूर्नामेंट के संयोजक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 23 10 24 को दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच युग सृजन फुटबॉल क्लब एवं मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब एवं अमित 11 फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा।