RDS College में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

Advertisements

Muzaffarpur 9 April : RDS College कॉलेज में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में शिक्षक, कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र सामूहिक दायित्व के तहत अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

RDS College कॉलेज में चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान

RDS College
RDS College


कॉलेज में अवस्थित पोखर को संरक्षित करने की दृष्टि से चारों तरफ गंदगी की सफाई की गई। पर्यावरण की दृष्टि से पोखर के चारों तरफ एवं पूरे परिसर में वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया जाएगा। कचरे को एकत्रित कर समुचित रूप से निस्तारण किया जा रहा है।

RDS College
RDS College
RDS College


प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि कॉलेज परिसर में एक सप्ताह से साफ सफाई अभियान चल रहा है। इस अभियान को चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज और देश को स्वच्छ बनाने के लिए हमें स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी होगी। कॉलेज परिसर में धूम्रपान एवं गुटका के उपयोग पर पाबंदी लगा दी गई है। परिसर को हाइजेनिक बनाने के लिए कीटनाशक, चूना आदि का छिड़काव भी किया जा रहा है।


स्वच्छता अभियान में डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ रामकुमार, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ एमएन रिजवी, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, डॉ श्रुति, डॉ आरती मित्रा, डॉ राजीव कुमार, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू , डॉ गणेश कुमार शर्मा, श्री पंकज भूषण, श्री निर्मल कुमार शर्मा एवं छात्र-छात्राएं अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top