Muzaffarpur 20 December: RDS College के हिंदी विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ रामानंद सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
RDS College
प्राचार्य कक्ष में आयोजित शोक सभा में प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ रामानंद सिंह के आकस्मिक निधन से पूरा कॉलेज परिवार दुखी है। उन्होंने बताया कि 1964 में डॉ रामानंद सिंह इस कॉलेज के हिंदी विभाग में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। 30.09.1992 में वे सेवानिवृत हुए थे। 28 वर्ष तक उन्होंने कॉलेज में कर्तव्यनिष्ठ प्राध्यापक के रूप में अध्यापन कार्य किया। दुख की इस घड़ी में पूरा कॉलेज परिवार उनके परिवार के साथ है।

हिंदी विभाग के डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता ने उनके बारे में विस्तार से बताया और कहा कि एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ वे समय और अनुशासन के पालनकर्ता था। उनके जाने से शिक्षा जगत में शोक की लहर है।
RDS College खेलकूद मैदान में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता https://t.co/GHSdqY32eT #nehruyuvakendra #muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/ukRYsPRVZW
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 19, 2024
कॉलेज शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।