Muzaffarpur 5 December : RDS College में चल रहे वोकेशनल कोर्स बीबीए और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के समन्वयक और संसाधन पुरुषों के साथ प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
RDS College
कोर्स की बेहतरी के लिए बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने बताया कि इन दोनों वोकेशनल कोर्स में प्रशिक्षण के तरीके और इसके बुनियादी ढांचा पर फोकस किया जाएगा। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए संसाधन पुरुषों को ज्ञान की दृष्टि से अपडेट रहना जरूरी है। नियमित कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हों।
इसके साथ ही प्लेसमेंट और उद्यमिता विकास को प्रभावी ढंग से लागू करने की जरूरत है।
छात्रों को वास्तविक कार्य क्षेत्र का अनुभव देने के लिए इंटर्नशिप और ऑन द जॉब ट्रेनिंग के अवसर पैदा करने के लिए कोर्स के समन्वयकों को प्रयास करना चाहिए।

वर्ग समय से शुरू हो तथा हर हाल में छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत सुनिश्चित की जाए।
समय-समय पर शिक्षकों के अध्यापन कार्य का फीडबैक भी लिया जाएगा ताकि अध्यापन कार्य की गुणवत्ता बरकरार रहे।
इस दिशा में समन्वयक, संसाधन पुरुष और छात्र मिलकर बेहतर प्रयास कर सकते हैं।
RDS College संगोष्ठी: “ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षक-विद्यार्थी संबंध” पर जेएनयू के प्रो. रवि शेखर ने रखे महत्वपूर्ण विचारhttps://t.co/lLLHmPtRun #Muzaffarpur #news @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/6DHQrPr7NQ
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 2, 2025
मौके पर RDS College बीबीए के समन्वयक डॉ कृतिका वर्मा, लाइब्रेरी साइंस के समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिंह, प्रो एम हुसैन, डॉ आलोक त्रिपाठी, डॉ भगवान कुमार, मो. वकील अहमद, श्री संजीव कुमार, प्रो विनय कुमार सिंह, मो. मुजम्मिल, विवेक कुमार, पुष्कर, श्री प्रमोद कुमार, डॉ अनिल कुमार, श्रीमती भारती कुमारी, उज्जवल कुमार, आदित्य और संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।