Sitamarhi 7 August : Red Ribbon Club आर. एस. एस. महिला महाविद्यालय, सीतामढ़ी में दिनांक 05/08/2023 से 07/08/2023 तक रेड रिबन क्लब के बैनर तले चलने वाले तीन दिवसीय आयोजन का समापन 07/08/23 को नुक्कड़ नाटक-आयोजन के साथ किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं के पाँच समूह ने नुक्कड़ नाटकों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। नाटक देखकर दर्शक बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते रहें।
इन नाटकों के द्वारा एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले समूहों में, पल्लवी प्रिया के नेतृत्व वाला समूह एवं रिमझिम के नेतृत्व वाला समूह विजेता के रूप में चयनित किया गया। विजेता छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Red Ribbon Club-आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. (प्रो.) तरुणेश्वर कुमार
आयोजन में गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. आरती पांडे ने बतलाया कि एच.आई.वी. एड्स को लेकर अभी भी जनमानस में कई तरह की भ्रांतियाँ हैं। उन्हें समझने की आवश्यकता है कि मच्छर के काटने से या संक्रमित व्यक्ति के साथ उठने बैठने से इस बीमारी का संक्रमण नहीं फैलता है।
Nalanda University Tour आरडीएस कॉलेज शैक्षणिक भ्रमण https://t.co/5F7bwVuioW #nalanda #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 3, 2023
इस दौरान डॉ० विभा कुमारी, हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. पंकजवासिनी, प्रो. सीमा कुमारी,रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अमजद अली, इतिहास विभाग की डॉ.एकता कुमारी, प्रधान लिपिक डॉ. नवनीत कुमार झा आदि उपस्थित रहें। महाविद्यालय के शिक्षकों ने छात्राओं की स्थिति की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और नुक्कड़ नाटक के द्वारा जन जागृति के महत्व पर प्रकाश डाला।
#Sitamarhi #Muzaffarpur #news