Republic Day Ranchi : सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर हेड क्वार्टर रांची में 74वें #गणतंत्र_दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया.
“तीन रंग है जिसकी जज्बात में,
देशभक्ति है उसकी हर बात में”

आज 74वें #गणतंत्र_दिवस के अवसर पर श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक, झारखण्ड सेक्टर ने ध्वजारोहण किया और सभी कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.


अपने भाषण में उन्होंने पिछले साल के नक्सल-विरोधी अभियानों की सफलता के लिए बहादुर जवानों को बधाई दी और जल्द ही झारखण्ड को नक्सलमुक्त करने की बात कही साथ ही झारखण्ड के सुदूर FoBs कैम्प से नक्सल अभियान कर रहे CRPF के रणबांकुरों के जज्बों को सराहा.
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM ने गढ़वा जिले के टेहरी पंचायत स्थित बुढ़ा पहाड़ के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए के बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से किया संवाद, परिसंपतियों का वितरण, लोगों के बीच बैठकर किया भोजन @JharkhandCMO @crpfindia pic.twitter.com/CvTIBVSdCi
— DD News Jharkhand (@rnuddkranchi) January 27, 2023

Republic Day 2023 Muzaffarpur in Pictures – GoltooNews https://t.co/MrU70kAjVo #Muzaffarpur #RepublicDay #RepublicDay2023
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 26, 2023


#crpf #jharkhand #ranchi #Republicday

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।