December 2, 2024
amit11
Advertisements

Republic Day Ranchi : सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर हेड क्वार्टर रांची में 74वें #गणतंत्र_दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया.
“तीन रंग है जिसकी जज्बात में,
देशभक्ति है उसकी हर बात में”

श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक, झारखण्ड सेक्टर

आज 74वें #गणतंत्र_दिवस के अवसर पर श्री अमित कुमार, महानिरीक्षक, झारखण्ड सेक्टर ने ध्वजारोहण किया और सभी कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

अपने भाषण में उन्होंने पिछले साल के नक्सल-विरोधी अभियानों की सफलता के लिए बहादुर जवानों को बधाई दी और जल्द ही झारखण्ड को नक्सलमुक्त करने की बात कही साथ ही झारखण्ड के सुदूर FoBs कैम्प से नक्सल अभियान कर रहे CRPF के रणबांकुरों के जज्बों को सराहा.

झारखंड के सुदूर फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस में भी सीआरपीएफ बहादुरों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया।
All Image from Twitter बूढ़ापहाड़ कैंप

#crpf #jharkhand #ranchi #Republicday

Leave a Reply

Your email address will not be published.