Muzaffarpur 26 March : 3 मैच सीरीज का तीसरा मैच सम्राट एकादश की बैंक ऑफ इंडिया एकादश पर 170 रन से शानदार जीत, सदभावना क्रिकेट कप में समीर सम्राट का शानदार प्रदर्शन। शानदार गेंदबाजी। 5 विकेट। मैन ऑफ द मैच।
शिवदानी प्रसाद समॄति 3 मैच सीरीज T 20 सदभावना क्रिकेट कप सम्राट एकादश बनाम बैंक ऑफ इंडिया एकादश।
सम्राट एकादश का शिवदानी प्रसाद समॄति कप पर कब्जा,समीर सम्राट का शानदार प्रदर्शन
फाइनल मैच में में मुख्य अतिथि श्री रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष, भाजपा, मुजफ्फरपुर । विशिष्ट अतिथि श्री रवि शंकर कुमार, खेल निदेशक, RDS COLLEGE मुजफ्फरपुर, विशिष्ट अतिथि श्री राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक, RDS COLLEGE मुजफ्फरपुर, सम्मानित अतिथि श्री पियूष रंजन, निदेशक, वैशाली इन्टरप्राइजेज, मुजफ्फरपुर सम्मानित अतिथि श्री सचिन कुमार, जिला महामंत्री, भाजपा, मुजफ्फरपुर मौजूद थे।
दिनांक 25.03.2023 शनिवार को स्थान : आरडीएस कौलेज क्रिकेट ग्राउंड, मुजफ्फरपुर में स्व. शिवदानी प्रसाद स्मॄति 3 मेच सीरीज T 20 सदभावना क्रिकेट कप का तीसरा मैच जो टीम सम्राट एकादश मुजफ्फरपुर बनाम टीम बैंक ऑफ इंडिया एकादश मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया था, में सम्राट एकादश ने बैंक ऑफ इंडिया एकादश पर 170 रन से शानदार जीत दजॅ कर शिवदानी प्रसाद सदभावना क्रिकेट कप पर 3-0 से जीत लिया ।
टॉस जीतकर टीम सम्राट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । सम्राट एकादश का शानदार प्रदर्शन रहा शानदार बल्लेबाजी भी । सम्राट एकादश की और से अमन ने शानदार तेज 62 रन, अनुराग ने शानदार तेज 60 रन, साहिल ने 33 रन, अभय ने नाबाद 23 रन, राणा ने 16 रन, उत्पल ने 9 रन , मुकेश ने 11 रन, संजीत ने 8 रन एवं समीर सम्राट ने नाबाद 6 रनो का योगदान दिया।
बैक ऑफ़ इंडिया एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये शिवेंद्र ने ने 2 विकेट; अरविंद ने 2 विकेट एवं राहुल ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बैंक औफ इंडिया एकादश की टीम ने 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 91 रन ही बना सकी । फलस्वरूप सम्राट एकादश ने बैंक ऑफ इंडिया एकादश पर 170 रन से शानदार जीत दर्ज किया साथ ही 3 मैच सीरीज 3-0 से जीत कर शिवदानी प्रसाद कप अपने नाम किया । सम्राट एकादश का शानदार प्रदर्शन शानदार गेंदबाजी शानदार क्षेत्ररक्षण।
बैक औफ इंडिया एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सन्नी ने शानदार 47 रन, चन्द प्रकाश प्रथम ने 8 रन का योगदान दिया। किसी खिलाड़ी ने दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया ।
सम्राट एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हूये कप्तान समीर सम्राट ने शानदार बेहतरीन कसी हुई गेंदबाजी करते हुये 5 विकेट, अभय ने 3 विकेट, अवनि ने 1 विकेट (एकमात्र महिला खिलाडी), संजीत ने 1 विकेट लिया । सम्राट एकादश के शानदार गेंदबाज समीर सम्राट को शानदार गेंदबाजी करते हूवे 5 विकेट लेने हेतु यानि शानदार प्रदर्शन हेतु मैन औफ द मैच दिया गया ।
3 मैच सीरीज के तीनो मैच में बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सम्राट एकादश के अभय को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।
खिलाड़ियों को पुरस्कार मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एवं सम्मानित अतिथि ने संयुक्त रूप से दिया । दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मैन ऑफ द सीरीज अभय
मैन ऑफ द मैच समीर सम्राट
बेस्ट बैट्समैन अमन एवं सन्नी
बेस्ट बौलर समीर सम्राट एवं शिवेन्द्र
बेस्टक्षेत्ररक्षक मुकेश एवं रवि
बेस्ट विकेट कीपर अनुराग
बेस्ट आल राउंडर चंद्र प्रकाश को दिया गया ।
इस क्रम में सम्राट एकादश द्वारा सम्राट एकादश के टीम मैनेजर श्री रंजीत कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड , सम्राट एकादश के गेंदबाज समीर सम्राट को 50 विकेट क्लब में शामिल होने हेतु, एवं सम्राट एकादश के बल्लेबाज अमन को 1000 रन क्लब में शामिल होने हेतु सम्राट एकादश द्वारा सम्मानित किया गया।
अंपायर श्री अविनाश एवं श्री आदिल आलम एवं स्कोरर श्री सुधीर थे । मैच का आँखों देखा हाल सन्नी वर्मा (बबलू एलेवेन) ने बखूबी निभाया।
#cricket #t20cricket #Muzaffarpur