Santosh Trophy 2025–26 में मुजफ्फरपुर के रेफरी दीपक कुमार मैच ऑफिशियल नियुक्त

Santosh Trophy 2025–26 में मुजफ्फरपुर के रेफरी दीपक कुमार मैच ऑफिशियल नियुक्त Santosh Trophy 2025–26 में मुजफ्फरपुर के रेफरी दीपक कुमार मैच ऑफिशियल नियुक्त
Advertisements

Muzaffarpur 1 December : 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता Santosh Trophy 2025–26 में मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल रेफरी श्री दीपक कुमार को सहायक निर्णायक (मैच ऑफिशियल) के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। ग्रुप ‘I’ के मैच 17–21 दिसंबर 2025 तक जयपुर, राजस्थान में खेले जाएंगे।

Santosh Trophy 2025–26 में मुजफ्फरपुर के रेफरी दीपक कुमार

79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (संतोष ट्रॉफी) सत्र 2025–26 में मुजफ्फरपुर जिले के राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल रेफरी श्री दीपक कुमार को मैच ऑफिशल (सहायक निर्णायक) के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। यह मुजफ्फरपुर फुटबॉल जगत के लिए गर्व का क्षण है।

Santosh Trophy

संतोष ट्रॉफी के इस सत्र में सभी मैचों को 9 ग्रुपों में विभाजित किया गया है, जो देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित होंगे। प्रत्येक ग्रुप की विजेता टीम संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी।

ग्रुप ‘I’ के मुकाबले 17 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित किए जाएंगे। इस ग्रुप में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दादरा–नगर हवेली एवं दमन–दीव की कुल चार टीमें शामिल हैं। इन मैचों के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु श्री दीपक कुमार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है।

श्री दीपक कुमार की इस उपलब्धि पर मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन तथा मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल रेफरी संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *