SKJ Law College Alumni Meet 2025 का आयोजन धूमधाम से मनाया गया

Advertisements

Muzaffarpur 26 April : आज दिनांक 26 अप्रैल शनिवार को SKJ Law College Muzaffarpur के सेमिनार हॉल में 11:00 बजे दिन में महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन द्वारा पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह (Alumini Meet 2025) का आयोजन धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का आरंभ श्री कृष्ण बाबू एवं एलपी शाही के प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा स्वागत गान से विधिवत रूप से हुआ.

SKJ Law College Alumni Meet 2025

दीपप्रज्वलन महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री गोपाल प्रसाद, महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एसके मिश्रा, सचिव डॉ उज्ज्वला मिश्रा, निदेशक अलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जयंत कुमार, प्राचार्य डॉक्टर के.के.एन. तिवारी, उपप्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद, अलुमिनी एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर एसपी चौधरी तथा न्यायिक अधिकारियों में श्री शैलेन्द्र कुमार, श्री उपेंद्र कुमार ,श्री श्वेताभ शांडिल्य, श्री मुकेश कुमार, श्री रत्नेश्वर माझी, बिहार विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह (टुनटुन जी), पूर्व सिंडिकेट सदस्य डॉक्टर हरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

SKJ Law College Alumni Meet 2025
SKJ Law College

सभी आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एसके मिश्रा, सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा तथा महाविद्यालय के अन्य पदाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं पौध देकर किया गया.

SKJ Law College Alumni Meet 2025

महाविद्यालय के निदेशक सह अलुमिनी एसोसिएशन अध्यक्ष श्री जयंत कुमार ने स्वागत संबोधन करते हुए महाविद्यालय की स्थापना से वर्तमान तक इसके विस्तार एवं विकास पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एसके मिश्रा ने पूर्ववर्ती छात्रों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया की पूर्ववर्ती छात्र संगठन का कार्यशील होना यूजीसी एवं नैक मूल्यांकन के नियमों के तहत एक आवश्यक निकाय होता है. जिसका सुझाव महाविद्यालय के दायित्वों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण होता है.

SKJ Law College

महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए स्पष्ट किया कि महाविद्यालय बीबी कॉलेजिएट विद्यालय कैंपस में दो कमरों से प्रारंभ होकर अपने प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए वर्तमान समय में अपने ढांचागत सुविधाओं के साथ विद्यार्थियों को उत्तम एवं समुचित विधिक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. जिससे प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं न्यायिक सेवा, विधिक सलाहकार, विधि अधिकारी तथा उच्च श्रेणी के अधिवक्ता बन रहे हैं.

SKJ Law College Alumni Meet 2025

पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री गोपाल प्रसाद ने अपने संस्मरण को साझा करते हुए कहा कि जिस प्रकार मैं इस महाविद्यालय में अध्ययन कर आज ऊंचाइयों पर पहुंचा हूं उसी प्रकार महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी भविष्य में अपनी मेहनत के द्वारा सफलता के शिखर को प्राप्त करें.

जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री शैलेंद्र कुमार ने अपने संस्करण को बताते हुए कहा कि अनुशासन, लगन, कड़ी मेहनत के द्वारा कोई भी छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है. जिला एवं अपर न्यायाधीश श्री उपेंद्र कुमार ने महाविद्यालय में अपने छात्र जीवन के विभिन्न घटनाओं को साझा करते हुए कहा कि छात्रों को ऊंचा लक्ष्य और कड़ी मेहनत को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए.

SKJ Law College Alumni Meet 2025
SKJ Law College

अन्य वक्ताओं में न्यायिक अधिकारियों में से श्री श्वेताभ शांडिल्य, प्रोफेसर रत्नेश माझी, श्री मुकेश कुमार तथा पूर्ववर्ती छात्र सह महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर रत्नेश कुमार, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर आरए सहाय डॉक्टर सुनील कुमार, प्रोफेसर मधु कुमारी एवं प्रोफेसर दीक्षा शशि इत्यादि.

SKJ Law College Alumni Meet 2025
SKJ Law College

महाविद्यालय एल्यूमिनी एसोसिएशन के द्वारा शुभम विकलांग संस्थान मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु एक स्वचालित वाशिंग मशीन भेंट किया गया.

SKJ Law College
SKJ Law College
SKJ Law College Alumni Meet 2025
SKJ Law College

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें नाटक, लोकगीत एवं संगीत इत्यादि मुख्य रूप से था. इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में पूर्ववर्ती छात्राएं उपस्थित रहे एवं वर्षों बाद मिलकर एक दूसरे से अपने-अपने क्षेत्र के कामयाबियों की चर्चा कर हर्षित हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रत्नेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन एल्यूमिनी एसोसिएशन सचिव डॉक्टर एसपी चौधरी के द्वारा किया गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top