Muzaffarpur 26 July : आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को 11:00 बजे दिन में SKJ Law College के सेमिनार हॉल में सत्र 2024-25 के अंतिम वर्ष एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीपप्रज्वलन से आरंभ हुआ. जिसमें महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री एसके मिश्रा, सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा, निदेशक श्री जयंत कुमार, प्राचार्य डॉक्टर के के एन तिवारी, प्रशासक श्री रत्नेश कुमार आदि उपस्थित थे.
SKJ Law College में विदाई समारोह
इस कार्यक्रम में SKJ Law College के निदेशक श्री जयंत कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और कुछ पूर्ववर्ती छात्रों को उदाहरण करते हुए कहा कि आप सब भी लगन एवं परिश्रम से अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं.

महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में अंतिम वर्ष के छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि आपको भविष्य में आगे बढ़ने के लिए अपने आप को लचीलापन, कड़ी मेहनत एवं समय की पहचान को अपनाने की आवश्यकता है.

इसी क्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय द्वारा सत्र 2024-25 की त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उपस्थिति पुरस्कार के अंतर्गत 80% से अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को जिसमे रूपाली भारती, विशाल कुमार एवं साहिल अहमद को पांच-पांच हजार रूपये एवं उपस्थित पुरस्कार प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया .

महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर उज्ज्वला मिश्रा ने कहा कि आप जहां भी जाए या रहे कॉलेज का नाम रोशन करें और इस कॉलेज के इतिहास और गरिमा को घूमिल नहीं होने देंगे. यह आप सभी विद्यार्थियों से आशा है और साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस क्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सेमिनार हॉल का वातावरण मनमोहक एवं संगीतमय हो गया.


इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना, नाटक, संगीत, लोक नृत्य, हास्य अभिनय तथा खूबसूरत गजल आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं में सबा, गोल्डन, अविनाश कौशिक, रिद्धम आदि ने अपने-अपने संस्मरण प्रस्तुत किया. आशी तिवारी एवं सिद्धी ने अपने मंच संचालक द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके उपरांत महाविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे जिसमें मुख्यतः उप प्राचार्य प्रोफेसर बीएम आजाद, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, डॉक्टर एसपी चौधरी, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर आरए सहाय, डॉ रवि रंजन राय, प्रोफेसर मधु कुमारी, डॉक्टर सत्यव्रत, प्रोफेसर दीक्षा शशि, डॉक्टर अर्चना अनुपम, प्रोफेसर बृजेश कुशवाहा, प्रोफेसर शक्ति कुमार, प्रोफेसर एके सिंह, श्री उज्जवल कुमार प्रेम, श्री प्रेमभूषण कुमार, श्री अशोक सिंह, श्री विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे.
LS College संगीत विभाग निवर्तमान बैच के छात्रों का फेयरवेल https://t.co/SEeqF5bN4y #Muzaffarpur @LS_College pic.twitter.com/pWi3LEdN4N
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 26, 2025
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रत्नेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर केके एन तिवारी ने किया .