Muzaffarpur 29 november : SKJ Law College मुज. में दिनांक 29 नवम्बर 2025 को महाविद्यालय में इंट्रा फैकल्टी मूट कोर्ट प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित हुई l
SKJ Law College में इंट्रा फैकल्टी मूट कोर्ट प्रतियोगिता
मूट कोर्ट प्रतियोगिता में विभिन्न ग्रुप के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l आज अंतिम (फ़ाइनल ) राउंड में प्रभात एवं संदीप की टीम (ग्रुप ) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम विजेता और नूपुर एवं दीक्षा की टीम उपविजेता का पुरस्कार जीता l प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता (बेस्ट स्पीकर)का पुरस्कार नूपुर झा, सर्वश्रेष्ठ रिसर्चर का अवार्ड को प्रदान किया गया, l

आभासा न्यायालय मे आभासी न्यायाधीश के रूप व्यवहार न्यायालय, मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता बालेन्दु प्रियदर्शन, पंकज कुमार और रत्नेश भारद्वाज के द्वारा कार्यवाही सुना गया,मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता बालेन्दु प्रियदर्शन, जिन्होंने कॉलेज के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को व्यावहारिक कानूनी प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया l

SKJ Law College के मूट कोर्ट समिति के सदस्य प्रो. रत्नेश कुमार, प्रो. आशुतोष कुमार, प्रो. सौम्या, प्रो. शिवम् के प्रयासों से यह कार्यक्रम पिछले तीन दिनों में सभी राउंड का मुकाबला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ l मूटकोर्ट प्रतियोगिता मे प्रतिभागी दहेज प्रताड़ना के झुठे केस के कारण पति द्वारा आत्महत्या किये जाने संबंधित मूट समस्या पर भिन्न-भिन्न प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने दलीलें पेश किए।
RDS College में रामदयालु सिंह स्मृति दिवस का आयोजन ,“रामदयालु बाबू बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे: नगर विधायक रंजन कुमार” https://t.co/OyDbpzyzBC #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/51rZVmq47z
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 28, 2025
इस कार्यक्रम में प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार, डॉ. एस. पी. चौधरी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. आर. ए. सहाय सहित सभी शिक्षक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे l
धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो. बी.एम. आज़ाद के द्वारा किया गया l

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।