Headlines

SKJ Law College एक संगोष्ठी भारतीय ज्ञान परम्परा शिक्षा के केंद्र में

SKJ Law College
Advertisements

Muzaffarpur 19 November :आज दिनांक 19 नवम्बर 2025 को SKJ Law College के सेमिनार हॉल में 10 बजे दिन में एक संगोष्ठी हुआ, जिसका विषय था “भारतीय ज्ञान परम्परा ही शिक्षा के केंद्र में होनी चाहिए l”

SKJ Law College एक संगोष्ठी

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बी. एच. यू. के प्रोफेसर डॉ. नवलकिशोर मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किये, जिसमें महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद, प्रो. रत्नेश कुमार, प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ. एस. पी. चौधरी इत्यादि उपस्थित थे l

SKJ Law College
SKJ Law College
SKJ Law College


इस कार्यक्रम में निदेशक जयंत कुमार ने उपस्थित अतिथि एवं सदस्यों को स्वागत करते हुए प्राचीन भारतीय शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा कि तुलनात्मक तथ्यों को विस्तार से बताया l

मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. नवलकिशोर मिश्रा ने कानून एवं न्याय की तुलनात्मक अध्ययन पर चर्चा करते हुए प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा का केंद्र भारतीय ज्ञान परम्परा के आधार पर होनी चाहिए l डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के विद्यार्थियों एवं शिक्षार्थियों को प्राचीन भारतीयों शिक्षा को समझते हुए अपनी शिक्षा में भारतीय ज्ञान परम्परा को समाहित करनी चाहिए l इनके अलावा अन्य वक्ताओ में प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद, प्रो. आशुतोष कुमार इत्यादि थे l
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे l
इस कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. ए. के. पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बी. एम. आज़ाद ने किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *