Muzaffarpur 26 November : SKJ Law College में दिनांक 26 नवम्बर 2025 को महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में 10:30 बजे संविधान दिवस के अवसर पर “सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देने में संविधान की भूमिका ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया l
SKJ Law College में संविधान दिवस

इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित से हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि आर. डी. एस. कॉलेज मुज. के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शशिभूषण कुमार, महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद, एन. एस. एस. इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस.पी. चौधरी, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार, सेमिनार संयोजक प्रो. धनंजय पाण्डेय, प्रो. आशुतोष कुमार इत्यादि उपस्थित रहे l



कार्यक्रम में निदेशक जयंत कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए संविधान कि प्रस्तावना में निहित प्रावधानो का विस्तार से चर्चा किये l प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान निर्माताओं ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय को भारतीय गणराज्य कि मूल आत्मा के रूप में देखा था l

मुख्य अतिथि आर. डी. एस. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. शशिभूषण कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान के निर्माताओं ने प्रारम्भ मे ही सामाजिक अन्याय और असमानताओं को दूर करने के लिए संविधान कि प्रस्तावना, मौलिक अधिकार और राज्य के नीति निदेशक तत्वों के प्रावधानो का विस्तार से चर्चा किये, और आगे कहा कि कमजोर वर्गो, दलित -पिछड़ो एवं महिलाओ के उत्थान और सशक्त करने में न्यायपालिका की भूमिका महत्वपूर्ण रहा है l

कार्यक्रम को सम्बोधन करने वाले अन्य वक्ताओ में SKJ Law College के एन. एस. एस. इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी, प्रो. धनंजय पाण्डेय, प्रो. आर. ए. सहाय, प्रो. पंकज कुमार इत्यादि थे l
RDS College में “मतदान व्यवहार व महत्वपूर्ण मुद्दे” पर परिचर्चा — चुनाव विश्लेषक डॉ. संजय कुमार ने किया डेटा आधारित चुनावी रुझानों का विश्लेषण https://t.co/50pniVtkBh #Muzaffarpur #BiharElection2025 @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/SwqVE2y2v8
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 25, 2025
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारीगण एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संचालन प्रो. ए. के. पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद के द्वारा किया गया l

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।