जिला स्तरीय Cadet Weightlifting प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur 20 October : आज दिनांक 20/10/2024 को जिला स्तरीय Cadet Weightlifting प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष से कम तथा 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के लगभग 30 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया।

Cadet Weightlifting प्रतियोगिता का आयोजन

11 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग में नाव्या झा (माऊंट लिटरा ज़ी स्कूल) में प्रथम स्थान प्राप्त किया । 13 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग में लाडली सिंह प्रथम और नितिका द्वितीय स्थान प्राप्त किया( दोनो माउंटलिटरा जी स्कूल, बोचहां)।

जिला स्तरीय Cadet Weightlifting प्रतियोगिता का आयोजन
जिला स्तरीय Cadet Weightlifting प्रतियोगिता का आयोजन

वहीं बालक वर्ग के 11 वर्ष से कम आयु वर्ग के 30 किलोग्राम में निखिल राज (एम एस फिटनेस युथ क्लब,मोतीपुर) प्रथम, 35 किलोग्राम मे सोनू कुमार प्रथम 40 किलोग्राम में सात्विक श्रेयम प्रथम, ( दोनो माउंट लिटरा जी स्कूल, बोचहां) 40+ किलोग्राम में आहान काश्यप प्रथम, समर राज द्वितीय और आरव शर्मा तृतीय ( तीनो माउंट लिटरा जी स्कूल, बोचहां)13 वर्ष से कम आयु वर्ग के 35 किलोग्राम मेंअंकित कुमार प्रथम ( माउंट लिटरा जी स्कूल, बोचहां) 40 किलोग्राम में आर्यन कुमार(पी.टी.ऊषा युथ क्लब,मुरार पुर,मोतीपुर) 45 किलोग्राम में प्रथम गोलु कुमार, द्वितीय मारयम (दोनो माउंट लिटरा जी स्कूल, बोचहां) 55+ किलोग्राम में प्रथम अंश राज एवं द्वितीय प्रियांशु चौधरी ( दोनो माउंट लिटरा जी स्कूल,बोचहां).

जिला स्तरीय Cadet Weightlifting प्रतियोगिता का आयोजन
जिला स्तरीय Cadet Weightlifting प्रतियोगिता का आयोजनजिला स्तरीय Cadet Weightlifting प्रतियोगिता का आयोजन


विजेता खिलाड़ीयो को मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार मणि ने पदक एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर जिला भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष श्रीमति कुमारी एवं कुंदन राज, संयुक्त सचिव अवनीश कुमार, मनीष कुमार, सदस्य दीपक कुमार,राहुल चौरसिया, श्रेया श्रुति एवं श्रावणी श्रुती उपस्थित रहे।


इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर जिला भारोत्तोलन संघ के महासचिव अभय कुमार ने दी। अभय कुमार जी बताया कि चयनित खिलाड़ी दिसंबर मे नवादा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। साथ ही उन्होने बताया कि जिला स्तरीय 17 वर्ष से कम,19 वर्ष से कम और सिनियर प्रतियोगिता 27 अक्टूबर( रविवार) 2024 को आयोजित किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top