Muzaffarpur 21 December : मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित आगामी 22-24 दिसंबर, 2023 को State Level Chess Championship ‘Asav Hospital Cup’ in Muzaffarpur राज्य स्तरीय “आसव हॉस्पिटल कप” बिहार राज्य टीम (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
Asav Hospital Cup
आगामी दिनांक 22-24 दिसंबर, 2023 को स्थानीय कलमबाग रोड, स्थित “आदर्श छात्रावास” के सभागार में मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में “आसव हॉस्पिटल कप” बिहार राज्य टीम (ओपेन और बालिका वर्ग) शतरंज चैम्पियनशिप 2023 आयोजित किया जाएगा।

उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय स्तरीय चैम्पियनशिप में बिहार राज्य के टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे साथ ही लगभग 20000 रूपया नगद पुरस्कार स्वरूप बांटा जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु संघ द्वारा गुडू शाही को आयोजन अध्यक्ष एवं हिमांशु कुमार को आयोजन सचिव के साथ अभिजीत कुमार, विजेंद्र कुमार को आयोजन सदस्य बनाया गया है।
South Asian French Boxing Championship 2023 Indian Team https://t.co/1sYgsI6wj6 #savate #frenchboxing pic.twitter.com/50zSyzH33I
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 20, 2023
ऊक्त प्रतियोगिता मे पुरे बिहार राज्य के लगभग 20 जिले से लगभग 32 टीम हिस्सा ले रही है, कल प्रतियोगिता का आधिकारिक उद्घाटन सत्र सुबह 10:30 बजे से मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय कुमार श्रीवास्तव व सह अतिथि डॉक्टर अमृता श्रीवास्तव के साथ संघ के अध्यक्ष डॉक्टर विमोहन कुमार करेंगे। ऊक्त प्रतियोगिता के मुख्य आर्बिटर पटना से आशीष राज एवं सह आर्बिटर मो0 इकबाल आलम होंगे।
Muzaffarpur District Badminton Championship https://t.co/rxMZglXq1e #Muzaffarpur #goltoo
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 20, 2023
प्रतियोगिता की जानकरी संघ के सचिव, राजीव कु0 रंजन के द्वारा दिया गया।
#Muzaffarpur #chess

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।