Headlines

Tirhut College of Physical Education में पुण्यश्लोक रविनंदन सहाय जी की 83वीं जयंती

Tirhut College of Physical Education Tirhut College of Physical Education
Advertisements

Muzaffarpur 3 August : Tirhut College of Physical Education के पूर्व अध्यक्ष पुण्यश्लोक रविनंदन सहाय जी की 83वीं जयंती पर शासी निकाय सदस्य मनीष कुमार के सान्निध्य में कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सहाय जी के सामाजिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक योगदान को स्मरण किया गया।

Tirhut College of Physical Education

Tirhut College of Physical Education

तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष पुण्यश्लोक रविनंदन सहाय जी की 83वीं जयंती के अवसर पर कॉलेज परिसर स्थित उनकी कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम कॉलेज के शासी निकाय सदस्य एवं संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार के सान्निध्य में आयोजित हुआ।

Tirhut College of Physical Education

मनीष कुमार ने कहा कि सहाय जी एक समाजसेवी शिक्षाविद थे, जिनका जुड़ाव कई प्रतिष्ठित संस्थाओं से रहा। वे श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय, के. एन. सहाय इंस्टीट्यूट ऑफ इन्वायरमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चित्रगुप्त मंदिर समिति जैसे संस्थानों से जुड़े रहे और एसोसिएट पिगमेंट्स लिमिटेड व सहाय प्रॉपर्टीज एवं इन्वेस्टमेंट के अध्यक्ष भी रहे।

Tirhut College of Physical Education

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह ने सहाय जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक सफल आंत्रप्रेन्योर होने के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समर्पित थे। वे “द हंगर प्रोजेक्ट” न्यूयॉर्क के बिहार अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के महासचिव, इंडिया-चाइना सोसायटी बिहार के उपाध्यक्ष, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की एग्रीकल्चर सेल के अध्यक्ष, ओइसका इंडिया (जापान, बिहार) के कोषाध्यक्ष, मानवाधिकार संघ बिहार के सदस्य, भारत पुनर्वास केंद्र दिल्ली के सदस्य, तथा बैंकिपुर एवं पटना गोल्फ क्लब के भी सक्रिय सदस्य थे।

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में सहायक प्राध्यापक श्री रंजन कुमार, अजिताभ, ऋतुराज, विनय कुमार, अजय यादव, संजीत सहित कई अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने सहाय जी के शैक्षणिक, औद्योगिक व सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *