Muzaffarpur 3 August : Tirhut College of Physical Education के पूर्व अध्यक्ष पुण्यश्लोक रविनंदन सहाय जी की 83वीं जयंती पर शासी निकाय सदस्य मनीष कुमार के सान्निध्य में कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सहाय जी के सामाजिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक योगदान को स्मरण किया गया।
Tirhut College of Physical Education

तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष पुण्यश्लोक रविनंदन सहाय जी की 83वीं जयंती के अवसर पर कॉलेज परिसर स्थित उनकी कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम कॉलेज के शासी निकाय सदस्य एवं संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार के सान्निध्य में आयोजित हुआ।

मनीष कुमार ने कहा कि सहाय जी एक समाजसेवी शिक्षाविद थे, जिनका जुड़ाव कई प्रतिष्ठित संस्थाओं से रहा। वे श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय, के. एन. सहाय इंस्टीट्यूट ऑफ इन्वायरमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, चित्रगुप्त मंदिर समिति जैसे संस्थानों से जुड़े रहे और एसोसिएट पिगमेंट्स लिमिटेड व सहाय प्रॉपर्टीज एवं इन्वेस्टमेंट के अध्यक्ष भी रहे।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह ने सहाय जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक सफल आंत्रप्रेन्योर होने के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समर्पित थे। वे “द हंगर प्रोजेक्ट” न्यूयॉर्क के बिहार अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के महासचिव, इंडिया-चाइना सोसायटी बिहार के उपाध्यक्ष, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स की एग्रीकल्चर सेल के अध्यक्ष, ओइसका इंडिया (जापान, बिहार) के कोषाध्यक्ष, मानवाधिकार संघ बिहार के सदस्य, भारत पुनर्वास केंद्र दिल्ली के सदस्य, तथा बैंकिपुर एवं पटना गोल्फ क्लब के भी सक्रिय सदस्य थे।
Bihar University अर्धवार्षिक शोध पुनरीक्षण जूलाॅजी के शोध छात्रों में हड़कंप https://t.co/HCbBYYlxWW #Muzaffarpur @DineshCRai @brabu_ac_in pic.twitter.com/FWoMT0GT3i
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 2, 2025
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में सहायक प्राध्यापक श्री रंजन कुमार, अजिताभ, ऋतुराज, विनय कुमार, अजय यादव, संजीत सहित कई अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सहाय जी के शैक्षणिक, औद्योगिक व सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।