Patna 5 August : 05 अगस्त 2025 को बिहार राज्य University Guest Faculty Delegation ने विधान परिषद में उपसभापति डॉ. राम बच्चन राय सहित शिक्षा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर अतिथि प्राध्यापकों के सुरक्षित भविष्य की मांग की। मुख्यमंत्री से जल्द मुलाकात की उम्मीद जताई गई।
University Guest Faculty Delegation
आज दिनांक 05.08.2025 को अतिथि प्राध्यापकों के अध्यक्ष मंडल के नेतृत्व में आज विधान परिषद में आदरणीय उपसभापति व शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ राम बच्चन राय, डॉ संजीव कुमार सिंह,शिक्षा समिति के संयोजक, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ नवल किशोर यादव से अतिथि प्राध्यापकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर मुलाकात की गई। लगभग एक घंटे इस विषय पर वार्ता हुई।

प्रतिनिधि मंडल में संयोजक व बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार दास, तिलका मांझी भागलपुर के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद, बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के अध्यक्ष डॉ मुकेश प्रसाद निराला, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अध्यक्ष डॉ आदित्य कुमार आनंद मौजूद रहे।
अध्यक्ष मंडलों द्वारा शिक्षा समिति के सदस्यों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अतिथि प्राध्यापकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर प्रयास किया जाए जिससे आचार संहिता लगने से पहले इसकी घोषणा एवं कैबिनेट से पास हो सके।
RDS College सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त की जाएगी: प्राचार्य https://t.co/olLKqIgfML #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/P2m5N6DIkn
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 2, 2025
इसके साथ ही अतिथि प्राध्यापकों के हितार्थ विभिन्न आयामों पर भी चर्चा हुई। उपसभापति महोदय डॉ राम बच्चन राय ने भरोसा दिलाया कि 15 अगस्त से पहले मुख्यमंत्री से शिक्षा समिति के सभी सदस्य मिलने का प्रयास करेंगे।
यह जानकारी बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. ललित किशोर द्वारा साझा की गई।