Headlines

77th Independence Day भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सादातपुर मुजफ्फरपुर में

77th Independence Day 77th Independence Day
Advertisements

Muzaffarpur 16 August : 77th Independence Day आज 15 अगस्त 2023 को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सादातपुर मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के समापन पर इस राष्ट्रीय पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया गया ।

77th Independence Day
77th Independence Day

77th Independence Day

इस राष्ट्रीय पर्व में झंडोत्तोलन महाविद्यालय के प्रदेश सचिव श्री मुकेश नंदन जी , कोषाध्यक्ष श्री अजय गुप्ता और महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा जी द्वारा फहराया गया । भारत माता पूजन ,जयघोष और राष्ट्रीय गान के साथ झंडोत्तोलन का कार्य संपन्न हुआ ।

77th Independence Day
77th Independence Day

उसके बाद महाविद्यालय के वंदना कक्षा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के बीएड और डीएलएड प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया । भाषण, गीत, नृत्य और एक नाटक से सबों का मन राष्ट्रीयता के भाव को जागृत कर दिया ।

77th Independence Day
77th Independence Day

इस राष्ट्रीय पर्व में भाग ले कर इन विद्यार्थियों ने( कुमारी हीना, पल्लवी, प्रगति प्रिया , मनीषा, रश्मि कुमारी, मौसम कुमारी, विशाखा संजीव,अमित मधुकर, राजीव, पूजा कुमारी, पूजा झा,कुन्दन कुमार, आनन्द शेखर, दीपक कुमार, अमन कुमार अनिल कुमार, अर्पणा कुमारी,आयुषी वर्मा,रानी कुमारी, आदि ) समा बाँध दिया ।

77th Independence Day

इस कार्यक्रम में इस मुजफ्फरपुर के शहीद बैकुंठ शुक्ल के ऊपर नाटक दास्तान ए बैकुंठ शुक्ल ने भाव विभोर कर दिया । यह नाटक महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सौरभ कुमार नाट्य रूपांतरण और निर्देशित किया गया । इस शहीद के ऊपर लिखने वाले लेखक सरदार योगेंद्र सिंह गंभीर भी इस नाटक के मंचन में उपस्थित थे। इन्होंने इस प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की । इस पूरे कार्यक्रम के मंच संचालन की ज़िम्मेदारी बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी केशव कृष्णा ने किया ।

अंत मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और वंदे मातरम के साथ इस कार्यक्रम को आज के दिन समाप्त किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

#Muzaffarpur #news #Independence_day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *