Muzaffarpur 16 November : पेफी बिहार एवं बाबु एफसी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सकरा प्रखंड, मुजफ्फरपुर के केशोपुर के गांधी मैदान में इंट्रा बाबू एफसी फाइव ए-साइड फुटबॉल लीग के तीसरे संस्करण में आज दूसरे दिन कुल दस मैच खेले गए, जिसमे बाबू टाइगर ने अपने छः मुकाबले में चार में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाया, वहीं दूसरी ओर बाबू जगुआर ने अपने छः मुकाबले में तीन मैच जीता , एक हारा एवम दो ड्रा किया। फाइनल में बाबू टाइगर ने बाबू जगुआर को 2/0 से हरा दिया।

वहीं तीसरे स्थान की लड़ाई में बाबू लायंस ने बाबू फाल्कन की टीम को 4/3 से हरा दिया। टॉप स्कोरर का पुरस्कार बाबू टाइगर के निशांत को दिया गया, जिन्होंने पूरे मैच में 11 गोल किये। लीग के बेहतरीन खिलाड़ी का पुरस्कार बाबू लायंस के कुणाल को दिया गया।

गौरतलब हो कि यह प्रतियोगिता बाबू एफसी फाउंडेशन के चेयरमैन सोनू बाबु ने बताया कि यह लीग प्रतियोगिता आई एस एल की तर्ज पे होती है, जिसमे कुल चार टीम होती है ,जिसके अलग अलग मालिक है जो अपने अपने खिलाड़ी को बोली लगा के खरीदते हैं। बाबू लायंस के मालिक मुजफ्फरपुर के पूर्णेंदु प्रियदर्शी है, बाबू टाइगर के मालिक हर्ष कौशिक जो दिल्ली के रहने वाले है, बाबू जगुआर के मालिक मनीष सिंह जो रांची से हैं, वहीं बाबू फाल्कन के मालिक राजा बाबू है जो बाबू एफसी फाउंडेशन के निदेशक है।
Inter University Targetball Competition के लिए विश्वविद्यालय टीम का चयन लंगट सिंह महाविद्यालय में – GoltooNews https://t.co/eRjZI05aMf #Muzaffarpur #targetball
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 16, 2022
इस लीग के मैच कमिश्नर तरुण प्रकाश रहे I निर्णायक अजिताभ कुमार एवं आशीष कुमार रहे I
G.D. Mother International School की दो विद्यार्थी का चयन राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए – GoltooNews https://t.co/oDq7uhIWnw #Muzaffarpur #basketball pic.twitter.com/43iQiMLy2H
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 15, 2022
पुरस्कार वितरण बाबू एफसी फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष महेश राय, सदस्य राम प्रकाश राय, उदय प्रसाद ने किया I मौके पर सभी टीम के मालिक राजा बाबू, हर्ष कौशिक, मनीष कुमार एवम पूर्णेंदु प्रियदर्शी, तरुण प्रकाश, कृष्ण पासवान, विकास कुमार, बिरजू कुमार, शिवम कुमार मौजूद रहे I

#football #biharfootball #footballleague #gootballworldcup