Facebook Instagram Down : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है दुनियाभर में सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रही है इसके साथ-साथ ट्विटर पर भी परेशानी आ रही थी. सोशल फेसबुक पर बार-बार लॉग आउट हो जा रहा है और इंस्टाग्राम पर भी यही हो रहा है और साथ ही पासवर्ड बदलने का इंस्ट्रक्शन आ रहे हैं. पासवर्ड बदलने के बाद भी फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर लॉग इन संभव नहीं हो पा रहा है.

Facebook Instagram Down
We've found the issue!
— Mark Zuckerberg (@Astraeus_45) March 5, 2024
Please give us some time to resolve it.
#instagramdown #facebookdown#whatsappdown #meta pic.twitter.com/EdqD4CpwcE
इंटरनेट की दुनिया के लिए बड़ी खबर है सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां के सर्वर क्रैश हो गए हैं. आप सब थोड़ा धीरज रखें जल्द ही इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही होगी. थोड़ी देर सोशल मीडिया से दूर होकर किताबों को पढ़े आपस में बातचीत करें या मित्रों से फोन पर बातचीत कर आनंद उठाएं .थोड़ी देर के लिए सोशल मीडिया को अपने हालत पर छोड़ दें.
वैसे कुछ देर पहले फेसबुक इंस्टाग्राम की सर्विस फिर शुरू हो चुकी है.10.30PM
#facebook #instagram