T-20 Sadbhawna Cricket Cup पर सम्राट एकादश क्रिकेट टीम का कब्जा

Advertisements

Muzaffarpur 9 March : T-20 Sadbhawna Cricket Cup में सम्राट एकादश क्रिकेट टीम का भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश पर 8 विकेट से शानदार जीत।

T-20 Sadbhawna Cricket Cup
T-20 Sadbhawna Cricket Cup

T-20 Sadbhawna Cricket Cup

इस मैच के मुख्य अतिथि रंजन कुमार, जिला अध्यक्ष, भाजपा ( मुज.) को उत्पल रंजन एवं समीर सम्राट ने बुके, अंगवस्त्र एवं समॄति चिन्ह देकर स्वागत , अभिनन्दन एवं सम्मानित किया।

Sadbhawna Cricket Cup

Sadbhawna Cricket Cup
Sadbhawna Cricket Cup
T-20 Sadbhawna Cricket Cup
T-20 Sadbhawna Cricket Cup

आज दिनांक 09:03:2024 शनिवार को स्थान : ETC CRICKET GROUND मुशहरी, मुजफ्फरपुर में खेले गये मैच जो भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश बनाम सम्राट एकादश क्रिकेट टीम , मुज़फ्फरपुर के बीच खेला गया, में सम्राट एकादश ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज किया।

T-20 Sadbhawna Cricket Cup
T-20 Sadbhawna Cricket Cup

भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

भाजपा खेल प्रकोष्ठ एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रनों का स्कोर खड़ा किया ।

T-20 Sadbhawna Cricket Cup
T-20 Sadbhawna Cricket Cup

भाजपा खेल प्रकोष्ठ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 22 रन, उत्पल रंजन ने 9 रन, सचिन ने 12 रन, रवि पराशर ने 9 रन, उदय ने 5 रन, श्लोक ने 5 रन, रंजन कुमार ने 2 रन एवं आशीष ने 2 रन का योगदान दिया ।

Sadbhawna Cricket Cup
Best Bowler award

सम्राट एकादश की ओर से कसी हुई शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान समीर सम्राट ने
4 विकेट, अभय ने 4 विकेट, अंकुर ने 1 विकेट , शेताभ खान ने 1 विकेट लिया।

Sadbhawna Cricket Cup

जबाब में सम्राट एकादश की टीम 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना कर शानदार जीत दर्ज किया एवं सदभावना कप पर कब्जा किया ।
सम्राट एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये साहिल ने 35 रन, अभिषेक आनंद ने 22 रन नाबाद , अभय ने नाबाद 11 रन एवं मुकेश ने 10 एवं विक्रम ने 7 रनों का योगदान दिया।

Sadbhawna Cricket Cup

भाजपा खेल प्रकोष्ठ की ओर से गेंदबाजी करते हुये कप्तान रंजन कुमार ने 1 विकेट एवं आशीष ने 1 विकेट लिया।

इस तरह सम्राट एकादश ने 8 विकेट से मैच को जीत लिया ।

Sadbhawna Cricket Cup
Sadbhawna Cricket Cup

सम्राट एकादश के अभय को शानदार प्रदर्शन करने हेतु प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया ।

*प्लेयर ऑफद मैच अभय
*बेस्ट बौलर समीर सम्राट
इमर्जिंग प्लेयर रंजन कुमार
*बेस्ट बैटर विशाल
*बेस्टफीलडर किशन चौधरी
को दिया गया।

Sadbhawna Cricket Cup

मुख्य अतिथि श्री रंजन कुमार ने विजेता कप सम्राट एकादश को एवं उपविजेता कप भाजपा खेल प्रकोष्ठ को प्रदान किया ।

Sadbhawna Cricket Cup

मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर शील्ड एवं मोमेंटो से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है । खेलकूद का हमारे जीवन महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम सब को खेल कूद से जुङे रहना चाहिए।

आज के मैच के अंपायर श्री नमन एवं श्री रंजन एव स्कोरर श्री रणदीप ठाकुर थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top