Muzaffarpur 17 November : आज दिनांक 17 11 24 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में Ravi Mehta Memorial Football फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत खेले गए मैच में खुदीराम बोस फुटबॉल क्लब ने इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर दिया.
Ravi Mehta Memorial Football

आज दिनांक 17 1124 को लीग टूर्नामेंट का 41वा मैच खुदीराम बोस फुटबॉल क्लब और इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।आज के खेल का शुभारंभ पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी विजय कुमार,मोहम्मद करार ने अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।


खेल के शुरुआत में खुदीराम फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 23 साहिल कुमार ने खेल के ग्यारहवें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल कर अपने टीम को एक शून्य से आगे कर दिए इस पर पलटवार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 10 मोहम्मद जाहिद के द्वारा गोल कर स्कोर एक-एक से बराबरी कर दिया गया.

मध्यांतर तक दोनों टीम एक एक गोल से बराबरी पर थी।मध्यांतर के पश्चात खुदीराम बोस फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 9 चंदन कुमार ने एक गोल कर अपनी टीम को दो एक से आगे कर दिया खेल के समाप्ति पर शहिद खुदीराम बोस फुटबॉल क्लब ने इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर दिया ।
बक्सर U-14 और पटना U-17 Bihar School Hockey जीता https://t.co/vHaH88oROw #hockey #biharSchoolHockey #Muzaffarpur pic.twitter.com/QoAExS0a3r
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 17, 2024
आज के मैच में निर्णायक के रूप में अलीमुद्दीन सहायक निर्णायक के रूप में इरशाद मलिक और आमोद कुमार प्रतिनियुक्त थे। दिनांक 18 11 24 को लीग प्रतियोगिता के तहत दो मैच खेले जाएंगे ।
पहला मैच बैरिया फुटबॉल क्लब बनाम रैंबो फुटबॉल क्लब के बीच खेला जाएगा ।
दूसरा मैच विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकैडमी के बीच खेला जाएगा।