Muzaffarpur 26 July : कारगिल विजय दिवस पर RDS College, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य ने एनसीसी कार्यालय का दौरा कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कैडेट्स से संवाद कर उन्हें देशभक्ति और राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।
RDS College में कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर RDS College, मुजफ्फरपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य महोदय ने एनसीसी कार्यालय का दौरा किया और कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए भारत माँ के शूरवीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने एनसीसी कैडेट्स से संवाद करते हुए उन्हें अनुशासन, देशभक्ति और राष्ट्रसेवा जैसे मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और एनसीसी जैसे संगठन इसके लिए सशक्त मंच प्रदान करते हैं।
Kargil Vijay Diwas लंगट सिंह कॉलेज और एन सी सी https://t.co/dq05bdSDv6 #Muzaffarpur @LS_College pic.twitter.com/CGvEezq7VY
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 26, 2025
कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जॉयदीप घोष सहित अन्य शिक्षकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कैडेट्स ने अपने अनुभव साझा किए और भारतीय सेना की भावना को जीवंत बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
यह कार्यक्रम शहीद सैनिकों के शौर्य और बलिदान को स्मरण करने का एक प्रेरणादायक अवसर बना और उपस्थित युवाओं को देशहित में कार्य करने की प्रेरणा दी।