Muzaffarpur 28 Navember : 28 नवम्बर शुक्रवार को RDS College में रामदयालु सिंह स्मृति दिवस का आयोजन हर वर्ष की तरह श्री कृष्णा सभा भवन में किया गया।
RDS College में रामदयालु सिंह स्मृति दिवस
RDS College के श्री कृष्ण सभा भवन में रामदयालु सिंह स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व कुलगीत गायन से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नगर विधायक श्री रंजन कुमार, छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ रामकुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ संजय कुमार एवं अन्य अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में नगर विधायक श्री रंजन कुमार ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी रामदयालु सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। 1889 में कटरा थाने के गंगया ग्राम में जन्मे रामदयालु बाबू ने इलाहाबाद से वकालत की डिग्री ली। वकालत के साथ-साथ वे राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर हुए।
“रामदयालु बाबू बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे: नगर विधायक रंजन कुमार”
बाद में वकालत छोड़कर 1920 में वे गांधी जी के असहयोग आंदोलन में शरीक हो गए। स्वतंत्रता संग्राम के क्रम में वे जब हजारीबाग जेल में थे तो उन्होंने वहां “राजबंदी महाविद्यालय” खोला। इससे पता चलता है कि शिक्षा के प्रचार- प्रसार में उनकी गहरी रुची थी। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के स्मृति स्वरूप राम दयालु सिंह कॉलेज जैसी विशिष्ट संस्था की स्थापना की गई।

उन्होंने कहा कि RDS College का छात्र होने का उन्हें गर्व है। उन्हीं के आशीर्वाद और प्रेरणा से आज नगर विधायक बनने का अवसर प्राप्त हुआ। पूर्ववर्ती छात्र होने के नाते कॉलेज के विकास में वे हर संभव योगदान देंगे। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस कॉलेज को डॉ शशी जैसा तेजस्वी प्राचार्य मिला है, जिनके नेतृत्व में कॉलेज का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

पूर्व प्राचार्या प्रो अनिता सिंह ने रामदयालु बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान शिक्षानुरागी व राजनीतिज्ञ बताया। पूर्व प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने उनके पूरे जीवन वृतांत पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।

अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने कहा कि रामदयालु बाबू का व्यक्तित्व काफी सरल था। वे न सिर्फ महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि त्याग, ईमानदारी और सच्ची मित्रता के मिसाल थे। बिहार विधानसभा के प्रथम सभापति, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रामदयालु बाबू की पुण्यतिथि पर इनके जीवन वृत्त से सीख लेने की जरूरत है। उनके आशीर्वाद से शिक्षक, कर्मचारी और छात्र के सहयोग से कॉलेज का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। रामदयालु बाबू का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है।


सम्मानित किए गए शिक्षक: इस अवसर पर शोध लेख प्रकाशन, रिसर्च एवं प्रोजेक्ट के लिए डॉ दीपक कुमार, डॉ सौरभ राज, डॉ राजेश कुमार, डॉ आयशा जमाल, डॉ सुमन लता, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ श्रुति मिश्रा और डॉ मंजरी आनंद को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


SKJ Law College मुजफ्फरपुर में संविधान दिवस : सामाजिक न्याय और समानता पर केंद्रित कार्यक्रम https://t.co/3QcMJX1Hbl#Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/L7Bzhjf7Gb
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 26, 2025






सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति: कुलगीत, सरस्वती वंदना, प्रगतिशील गीत व लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति में आलिया, हाजरा, गुंजा, अंशु, निखिल हर्ष, शांभवी, आयशा, संदीप, बृजेश एवं हर्ष ने अपनी भूमिका अदा की।

मौके पर छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ रामकुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ संजय कुमार, डॉ विपुल बरनवाल, पूर्व राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ बी के आजाद, प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा, डॉ अलका जायसवाल, सिंडिकेट सदस्य डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ धर्मेंद्र चौधरी, डॉ ममता कुमारी, डॉ राजीव कुमार, प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ नीलिमा झा, डॉ आर एन ओझा समेत कॉलेज के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ अनुराधा पाठक और धन्यवाद ज्ञापन डॉ एम एन रजवी ने किया।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।