Headlines

Gurukul Chess League 6 दिसंबर से, 13वीं गुरुकुल ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 13 दिसंबर को

Gurukul Chess League 6 दिसंबर से, 13वीं गुरुकुल ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 13 दिसंबर को Gurukul Chess League 6 दिसंबर से, 13वीं गुरुकुल ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 13 दिसंबर को
Advertisements

Muzaffarpur 5 December : गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर द्वारा 6-7 दिसंबर को छठी Gurukul Chess League और 13 दिसंबर को 13वीं गुरुकुल ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। लीग में 7 टीमें और कई अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल होंगे।

Gurukul Chess League

अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी, मुजफ्फरपुर द्वारा अकादमी के बालूघाट शाखा में आगामी 6-7 दिसंबर को छठी गुरुकुल शतरंज लीग और 13 दिसंबर को 13वीं गुरुकुल ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले Gurukul Chess League के पिछले पांच संस्करणों को व्यापक सराहना मिली है। साथ ही अब तक 12 ओपेन रैपिड प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन भी किया जा चुका है।

Gurukul Chess League 6 दिसंबर से, 13वीं गुरुकुल ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता 13 दिसंबर को

इस वर्ष आयोजित होने वाली छठी Gurukul Chess League में कुल 7 टीमें बनाई गई हैं।

बालक वर्ग की टीमें:

  • अरावली हाउस – आदर्श राज (कप्तान, रेटिंग 1836), हर्षित राज (1438), त्रिशान्त कुमार, सुरक्षित खिलाड़ी: अंकित कुमार
  • नीलगिरी हाउस – राजीव रंजन (कप्तान, रेटिंग 1614), आकाश कुमार, अर्णव राज, सुरक्षित खिलाड़ी: आलोक रंजन
  • शिवालिक हाउस – रयान अनवर (कप्तान, 1507), रोहन कुमार (1548), हर्ष रंजन, सुरक्षित खिलाड़ी: उज्ज्वल कर्ण
  • विंध्याचल हाउस – हार्दिक प्रकाश (कप्तान, 1504), नैतिक मिश्रा (1502), कार्तिक, सुरक्षित खिलाड़ी: उत्कर्ष कर्ण

बालिका वर्ग की टीमें:

  • गंगा हाउस – वान्या श्रीवास्तव (कप्तान), शानविका उदय, वान्या कुमारी
  • सरस्वती हाउस – भानु रंजन (कप्तान), आरोम्य रंजन, प्राची सिंह
  • गोदावरी हाउस – आद्या कुमारी (कप्तान), समायरा, लक्ष्य रंजन (U-7 बालक)

एक टीम में कुल 4 खिलाड़ी होंगे जिनमें 3 खिलाड़ियों के अंकों को जोड़ा जाएगा और 1 खिलाड़ी सुरक्षित रहेगा।
6 दिसंबर को लीग चरण के मैच खेले जाएंगे, जबकि 7 दिसंबर को सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे।

वहीं 13 दिसंबर को आयोजित 13वीं गुरुकुल ओपेन रैपिड प्रतियोगिता में शीर्ष 10 खिलाड़ियों को नकद राशि, ट्रॉफी एवं मेडल्स दिए जाएंगे। साथ ही अंडर 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19 (बालक एवं बालिका) आयु-वर्ग में शीर्ष तीन खिलाड़ियों को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

इस बार की लीग में 7 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जबकि ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में दर्जन भर से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *