UPSC Civil Services 2021Results : मुजफ्फरपुर के अभिनव, विशाल,प्रीति, नीरज ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की

Advertisements

मुजफ्फरपुर के अभिनव, विशाल,प्रीति, नीरज ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की

Muzaffarpur 30 May : UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, अंकिता अग्रवाल दूसरे नंबर पर और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर रहीं. श्रुति शर्मा ने कहा कि मेरी रणनीति अखबारों से अपने नोट्स बनाने और बेहतर प्रस्तुति के लिए उत्तर लेखन अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करने की थी.

श्रुति शर्मा बनीं टॉपर UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021
की प्रीति ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की

मुजफ्फरपुर की प्रीति ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. प्रीति को 242 रैंक प्राप्त हुआ है .मुजफ्फरपुर के विशाल ने यूपीएससी में सफलता हासिल की विशाल 484 रैंक और अभिनव 146 रैंक . दोनों ने काफी अभाव और गरीबी में बिताए हैं दिन और पढ़ाई की है. लगन और कुछ कर गुजरने की इच्छा से सफलता हासिल की है.

अभिनव 146 रैंक

मुजफ्फरपुर के विशाल कुशवाहा ने यूपीएससी में 484 रैंक प्राप्त किए है. विशाल के पिताजी की मौत 2008 में ही हो गई थी. उसके बाद माँ ने देखभाल की. उनके शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान है उनकी सफलता में. मैट्रिक के परीक्षा में भी जिले में टोपर रहे थे .अभिनव ने दूसरे एटेम्प में यूपीएससी में सफलता हासिल किया.

मुजफ्फरपुर के विशाल कुशवाहा

अभिनव आईआईटी के बाद नौकरी कर रहे थे, लेकिन नौकरी संतोष नहीं थे उन्होंने ठानी कि दिल्ली में ही रहते हुए कोचिंग भी करेंगे और फिर तैयारी करने लगे, दूसरी बार में ही सफलता हाथ लगी. .सरैया प्रखंड पगहिया निवासी शम्भू साह का पुत्र नीरज कुमार यूपीएससी परीक्षा में555 रैंक से पास किया।

सरैया प्रखंड पगहिया निवासी शम्भू साह का पुत्र नीरज कुमार

#upscresults #muzaffarpurnews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top