Advertisements
Muzaffarpur 21 April: Bank Security मुजफ्फरपुर में बैंको की सुरक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। डीएम एसपी सहित दोनो एस डी ओ और सभी डीएसपी इस अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में सुझाव और निर्णय कई बिंदुओं पर आई। पुलिस कर्मी अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थित बैंको में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे। सायरन,सीसीटीवी, गेट लॉक ,गार्ड , को सक्रिय रहने/करने का निर्देश दिया गया।


B.R. Ambedkar Bihar University अंबेडकर जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा – GoltooNews https://t.co/xgOv9I6oNa #Muzaffarpur #goltoo pic.twitter.com/kimwi3Bt7X
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 20, 2023
#bank #security #muzaffarpur