Patna 24 November : बिहार की राजधानी पटना में बड़ी लूट से हड़कंप मचा , बेखौफ अपराधियों ने करोड़ों रुपए की सोना व दो लाख रुपया नगद लूटकर हुआ फरार, बाइक सवार अपराधियों ने बिहटा के कन्हौली बाजार में स्थित गुप्ता ज्वेलरी से 2 किलो सोना और नगद रुपए की लूट को अंजाम दिया, जांच में जुटी पुलिस.

CBSE Releases Sample Papers for 10th https://t.co/ZRDlVVZhye #cbse #samplepapers pic.twitter.com/Ju3wW1PLua
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) November 23, 2022
बिहार पटना के बिहटा बाजार में दिनदहाड़े लाखों की लूट हो गई है. बिहटा के कन्हौली बाजार में ज्वेहलर्स की दुकान में भीषण लूट की वारदात हुई. आभूषणों से भरा बैग लूटकर भागने में अपराधी सफल.
#loot #Bihar #Patna #news

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।