Bihar Crime News बिहार में एक बार फिर बैंक में हुई लूट ?

Bihar Crime News bank loot in Sitmarhi Bihar Crime News bank loot in Sitmarhi
Advertisements

Sitamarhi 2 June : Bihar Crime News बिहार में एक बार फिर बैंक में हुई लूट सीतामढ़ी के डुमरा के समीप शिमरा में बंधन बैंक से नकाबपोश अपराधियों ने 10 लाख रुपए लूट लिए. नकाबपोश अपराधी बैंक में घुसे और हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया और 10 लाख रुपए लूट लिए. बंधन बैंक डुमरा स्थित मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है.


सीतामढ़ी के पुलिस कप्तान मनोज कुमार, एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार और नजदीकी थाना अध्यक्ष श्री जन्मेजय राय घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी ली.


बैंक कर्मियों ने बताया, सुबह बैंक खुलने के कुछ ही समय के बाद नकाबपोश हथियारबंद अपराधी बंधन बैंक के सिमरा ब्रांच में घुसे और बैंक के काउंटर पर रखे 10 लाख रुपए लूट कर भागने में सफल हुए. एसपी सीतामढ़ी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं. बिहार में अपराधी हो गए हैं बेलगाम कभी भी कहीं भी कोई अपराध करने में झिझक नहीं रहे और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है.

#crimenews #bankloot #bankrobbery #sitmarhinews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *