Bihar News Headline : Matric Result कब ? Solver Gang Arrested, अतिक्रमण के लिए बुलडोजर तैयार, मुजफ्फरपुर में मां पिता की हत्या

Advertisements

Matric Result कब ?

मैट्रिक के परीक्षा 31 मार्च तक जारी हो सकते हैं. 28 मार्च से टॉपर का हो सकता है वेरिफिकेशन मोतिहारी में दुबारा हुई परीक्षा की वजह से परीक्षा फल निकालने में देरी हो रही है. मोतिहारी के 25 केंद्रों पर हुई है 24 मार्च को दुबारा हुई परीक्षा. 16 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में भाग लिया था. एक बार फिर विद्यालय परीक्षा समिति जल्द परीक्षा निकालने की रिकॉर्ड बनाने की तयारी में है. मोतिहारी में हुए 24 मार्च को पुनर परीक्षा की वजह से परीक्षाफल निकालने में देरी हुई है. 27 मार्च तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समाप्त होने की उम्मीद है. इसके बाद 28 मार्च से टॉपर्स का वेरिफिकेशन होने की उम्मीद है. टॉपर्स को बुलाकर उनसे प्रश्न पूछे जाते हैं साथ ही उनकी जानकारी थी ली जाती है. हैंडराइटिंग मिलाई जाती है.

Solver Gang Arrested in Patna

सॉल्वर गिरोह के चार लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन परीक्षाओं में सॉल्व करने के ठेके लेते थे. सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. छोटे छोटे स्पीकर बराबर हुए हैं. सॉल्वर गैंग के खातों में ₹9 लाख कैश जमा होने के भी सबूत मिले हैं. सॉल्वर गैंग के सदस्य परीक्षाओं में पास कराने के ठेके लेते थे और उसके एवज में पैसे लेते थे .परीक्षार्थियों या अभिभावकों से लाखों रुपए की वसूली करते थे. नौकरी और परीक्षाओं में पास कराने के ठेके की एवज में पैसे लिए जाते थे.इनके पास से से नैनो ब्लूटूथ स्पीकर बरामद हुए हैं जो दिखने में काफी छोटे होते हैं आसानी से पकड़ में नहीं आते हैं.


Patna Railway Junction Man Arrested with Rs.30 Lakh Cahs

पटना जंक्शन पर एक व्यक्ति को 30 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया है. गया के गुरारू का रहने वाला है यह युवक के जिनके पास 30 लाख रूपए पकड़े गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंच गई है और तहकीकात शुरू कर दी है. युवक बताने में असमर्थ रहा कि इतने पैसे लेकर वह कहां जा रहा था या कहां से आ रहा था.

Patna City Man arrested with 1 Kg. Gold


1 किलो सोने के साथ में दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन दो युवकों के पास से सोने के 9 बिस्किट बरामद हुए हैं जो 53 लाख रुपए बताए जा रहे हैं. पटना सिटी के दो युवकों को सोने के 9 बिस्किट के साथ है पटना जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया. जिनका नाम दिलीप कुमार और राजा कुमार है और पटना सिटी के रहने वाले हैं.

अतिक्रमण के लिए बुलडोजर तैयार


राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामस्वरूप राय ने कहा कि जहां भी अतिक्रमण होगा वहां बुलडोजर चलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि चार-पांच अप्रैल के बाद कम से कम 1000 स्थानों पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा वह भी न्याय के साथ. मंत्री रामसूरत राय ने यह भी कहा कि जिन स्थानों का आदेश हाईकोर्ट या सिविल कोर्ट या सीओ जिलाधिकारी के यहां से आदेश आ चुका है अतिक्रमण हटाने का, उनका कार्य पहले किया जाएगा इसका उदाहरण दरभंगा के जाले से लिया जा सकता है जहां अवैध इमारतों पर चलने लगा है.

ट्रक ने शादी समारोह में जा रहे हैं 8 महिलाओं को कुचला


छपरा के मसरक के दमदमा गांव में ट्रक ने शादी समारोह में जा रहे हैं 8 महिलाओं को कुचल दिया. जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई और 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल है. 35 साल की मनाजा खातून 50 साल की साइरुल बीवी की मौत हो गई है 45 साल की वैष्णो देवी की भी मौत हो गई है 50 साल की शेषा बेगम की मौत हो चुकी है. जलेसर के नूरजहां बीघा कटेसर की माना जाता तुम घायल तेज रफ्तार की ट्रक ने 8 महिलाओं को कुचल लिया जिसमें 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो जाती है पांच महिलाएं गंभीर रूप से जाने जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मुजफ्फरपुर में मां पिता की हत्या


मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के खुटाहि गांव में एक विक्षिप्त बेटे ने घरेलू विवाद में मां पिता की हत्या कर दी. आरोपी को लोगों ने घर में बंद कर रखा है.शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

4 दिनों तक बैंक बंद


आज से 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे चौथा शनिवार होने के कारण आज बैंक बंद है साथ ही 28 और 29 मार्च को बैंक हड़ताल मिलाकर 4 दिनों तक बैंक में कार्य नहीं होंगे.

Adv Banner


बिहार में बढ़ने वाली बिजली की दरों में रोक


बिहार में बढ़ने वाली बिजली की दरों में रोक लगा दी गई है. विद्युत विनियामक आयोग ने इसे खारिज कर दिया है. विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की मांग को ख़ारिज करते हुए बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.बिजली की दरों में 10% बढ़ोतरी होने वाली थी. बिहार विद्युत विनायक वेणी विनियामक आयोग ने २०२२-23 में बढ़ने वाली बिजली की दरों को रोक लगा दी है. बिजली के पुराने दरें और फिक्स्ड चार्ज भी बरकरार रहेंगे.

इंटर परीक्षा 2022 कंपार्टमेंटल कम स्पेशल एग्जामिनेशन

इंटर परीक्षा 2022 से वंचित विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड ने एक और मौका दिया है इसे कंपार्टमेंटल कम स्पेशल एग्जामिनेशन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगी इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन और पैसे जमा करने की तिथि 26 से 30 मार्च तक है. आवेदन इंटर 22 के स्पेशल biharboardonline.com पर जा कर देना होगा. 2020 और 21 में फेल हुए भी दोबारा इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

दरभंगा एनएच 57 ट्रक ने 3 बाइक सवारों को रौंद दिया

दरभंगा एनएच 57 बुध नगरा के तिवारी लाइन होटल के पास ट्रक ने 3 बाइक सवारों को रौंद दिया. कंटेनर में फंसे होने के कारण टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई. इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई और एक घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बहुत दूर तक घर घिसटने के बाद बाइक में आग लग गई जिससे दो युवकों की मौत मौके पर हो गई और एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Adv Banner

#Biharnews #Muzaffarpurnews #BoardResult

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top