Muzaffarpur 8 April : Crime News मुजफ्फरपुर में दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला हुआ है. मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने दो व्यक्तियों पर बाजार से घर लौटते समय ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति को दो गोली लग गई. साथ ही दूसरे व्यक्ति को भी एक गोली लग गई.
Dhoni Review Systemhttps://t.co/MZnQU6FTRl#Dhoni #MSDhoni𓃵 #CSKvsMI pic.twitter.com/zxxiaaT84F
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 8, 2023
जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी व्यक्तियों को पुलिस की टीम उठाकर इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
Bihar में 36 IAS Officers का तबादला, 14 जिलों के डीएम बदले गये – GoltooNews https://t.co/zs86k2vvMr
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 8, 2023
शहर के भुजंगी चौक पर दो व्यक्तियों पर गोलीबारी करते हुए बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद मनियारी थानेदार हेमंत कुमार ने बताया कि सकरा और मनियारी बॉर्डर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली. तब जाकर जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी है. घायलों की पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर बनवारी गांव के प्रवीण कुमार पिता शंभू प्रसाद सिंह और कृष्ण कुमार पासवान पिता सौगारथ पासवान के रूप में हुई है.
#crimenews #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।