December 2, 2024
d3
Advertisements

Muzaffarpur 4 March :

जिला स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता कि आज तीसरे दिन जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडेल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।


एथलेटिक्स के परिणाम निम्न है।
100 मीटर बालक वर्ग प्रथम- अभिषेक भारती(गायघाट) द्वितीय-आदर्श सिंह(मुसहरी) तृतीय-सोनू कुमार(सरैया)
100 मीटर बालिका वर्ग प्रथम- दिव्या (मुसहरी) द्वितीय-चाहत कुमारी तृतीय-नंदनी कुमारी
800 मीटर बालिका वर्ग प्रथम-चाहत कुमारी(मुसहरी) द्वितीय-प्रगति कुमारी(कटरा) तृतीय-ममता कुमारी(मुसहरी)


ऊंची कूद बालिका वर्ग प्रथम-नताशा कुमारी(बोचहा) द्वितीय-यासमीन खातून(मुसहरी) तृतीय-प्रियांशी कुमारी(कुढनी)
ऊंची कूद बालक वर्ग प्रथम- दिलशाद अंसारी (गायघाट) सोनू कुमार (सरैया) द्वितीय-सोनू कुमार(सरैया) तृतीय-सुजीत कुमार(बोचहा)


लंबी कूद बालक वर्ग प्रथम- सोनू कुमार(सरैया) द्वितीय- दिलशाद अंसारी(गायघाट) तृतीय रौनक राज( मरवन )
लंबी कूद बालिका वर्ग प्रथम- मुस्कान कुमारी (कटरा) द्वितीय -लताशा कुमारी(बोचहा) तृतीय-ममता कुमारी(मुसहरी)


200 मीटर रेस बालक
प्रथम-अभिषेक भारती(गायघाट) द्वितीय-राजा कुमार(सरैया) तृतीय-आदर्श सिंह(मुसहरी)
200 मीटर बालिका वर्ग
प्रथम-दिव्या, द्वितीय-यासमीन खातून,तृतीय-नंदनी कुमारी


खो-खो बालिका वर्ग में मुसहरी प्रखंड की टीम ने कटरा प्रखंड के टीम को 6-3 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

खो-खो बालिका वर्ग में मुसहरी प्रखंड की टीम ने कटरा प्रखंड के टीम को 6-3 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया


कुश्ती अंडर 14 बालक वर्ग में 48 किलो ग्राम भार में अमित कुमार(कटरा) विजेता आदर्श कुमार(सरैया) उपविजेता 62 किलोग्राम भार में कुणाल कुमार(सरैया)विजेता गणेश जोशी(मुसहरी) उपविजेता 75 किलोग्राम भार में धैर्य सिंघानिया(मुसहरी)विजेता अनुकूल कश्यप(मुसहरी) उपविजेता अंडर 17 बालक वर्ग 48 किलोग्राम भार में शिवम कुमार (सरैया) विजेता प्रेम प्रशांत (कूढनी)उपविजेता 92किलोग्राम भार में शलीफ इस्लाम(मुसहरी) विजेता आयुष मनस्वी( मुसहरी) उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


बैडमिंटन बालिका अंडर-19 समृद्धि ने वैष्णवी कुमारी को 21-11 21-15 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
अंडर-17 बालिका वर्ग में मुस्कान सहनी (बोचहा) ने दिव्यांका वर्मा (मुसहरी) को 21-4 21-2 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


अंडर 14 बालिका वर्ग में संतोष मोजासिया मुसहरी ने नंदनी कुमारी मुसहरी को 21-11, 12-21,21-18 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


बैडमिंटन बालक वर्ग अंडर-19 में अमृत राज(कुढनी) ने नमन बंका (मुसहरी)को 21-6 ,21-5 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


बैडमिंटन अंडर 17 बालक वर्ग में गगन गुंज(बोचहा)ने लक्ष कुमार(मुसहरी)को 21-6,21-16 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।


अंडर 14 बालक वर्ग में काव्या कश्यप(मुसहरी)ने आशीष कुमार (मुसहरी) को 21-7,21- 16 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

#dakshkhelkud #dakshsports #sportsmeet #athletics #muzaffarpur

Leave a Reply

Your email address will not be published.